Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Monsoon Tips: मानसून में कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए पहनें इन रंगों के कपड़े और इनसे बना लें दूरी

Monsoon Tips:  हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश में आप किस तरह और किस रंग के कपड़े पहनें जो कंफर्टेबल और कूल लुक देंगे।

Monsoon Tips: देश के कोने-कोने में हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। बेशक बारिश में तपिश भरी गर्मी से राहत दे दी हो लेकिन लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। बारिश के मौसम में कब धूप निकल जाए और कब बारिश हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आउटफिट का जरा ख्याल रखें। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश में आप किस तरह और किस रंग के कपड़े पहनें जो कंफर्टेबल और कूल लुक देंगे।

यह भी पढ़ें:  समर्स में कंफर्ट के साथ चाहिए कूल और स्टाइलिश लुक तो कलेक्शन में शामिल करें ये आउटफिट

मानसून में ये कलर पहनें    (Monsoon Tips)

1. येलो आउटफिट  

येलो कलर के कपड़े गर्मी के मौसम में बहुत ही कूल लगते हैं। आप बारिश के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पीले रंग के कपड़े पहन इस मौसम को इंजॉय करें। लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट के येलो ड्रेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

Monsoon Tips

यह बहुत ही प्यारा लगता है और हर कोई तारीफ करता है।

2. व्हाइट आउटफिट

सफेद रंग की ड्रेस गर्मी के मौसम में बहुत ही कंफर्टेबल होती है जो बहुत ही कूल लुक देती है। ऐसे में बात जब बारिश के मौसम की हो तो सफेद रंग बेस्ट होता है। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है और आप कूल रहते हैं।

Monsoon Tips

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस इतनी पतली न हो कि भीगने पर पारदर्शी हो जाए।

3. ग्रीन कलर

सावन में बारिश की वजह से चारों तरफ हरियाली छाई रहती है जो आंखों को बड़ा सुकून देती है। ऐसे में आप हरे-हरे वातावरण में हरे रंग के कपड़े पहनते हैं तो बहुत ही शानदार लुक आता है।

Monsoon Tips

इसलिए अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए बारिश में हरे रंग की ड्रेस पहन सकते हैं।

4. स्काई ब्लू कलर

स्काई ब्लू कलर को हिंदी में आसमानी कलर कहते हैं जो बहुत ही सुंदर लगता है। अगर आप फ्रेश दिखना चाहते हैं

Monsoon Tips

तो ये कलर मानसून के लिए बेस्ट है जो आपको ठंडक का एहसास करवाता है।

यह भी पढ़ें: एथेनिक कलेक्शन में लगाना है स्टाइल का तड़का तो ये आउटफिट्स हैं बेस्ट, सभी कहेंगे वाह-वाह

मानसून में  ये कलर न पहनें   (Monsoon Tips)

इन रंगों से रहें दूर

बारिश के मौसम में उमस भरी चिपचिपी गर्मी परेशान कर देती है। ऐसे में अगर कलर का सही चुनाव न किया जाए तो गर्मी और भी अधिक परेशान कर देती है।

Monsoon Tips

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश में मेहरून, काला, नेवी ब्लू, पतले फैब्रिक वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

Latest

Don't miss

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा...

एमी जैक्सन की फोटो देख फैंस की हालत हो गई खराब, इस फेमस एक्टर से कर डाली तुलना

Amy Jackson Transformation: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ चुकीं एमी जैक्सन का नाम इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में...

लंबा घूंघट काढ़ लालबागचा पहुंचीं उर्फी जावेद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Uorfi Javed At Lalbaugcha Raja: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन उर्फी जावेद खबरों में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बात चाहे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here