Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Mahima Chaudhary Looks: महिमा चौधरी के हर लुक ने उड़ाए फैंस के होश, देखें शानदार तस्वीरें

Mahima Chaudhary Gorgeous Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हर घर में और हर दिल में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है। फिल्म प्रदेश से फिल्मों में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का असली नाम ऋतू चौधरी है लेकिन बॉलीवुड जगत में हर कोई उन्हें महिमा चौधरी के नाम से […]

Mahima Chaudhary Looks: महिमा चौधरी के हर लुक ने उड़ाए फैंस के होश, देखें शानदार तस्वीरें
Mahima Chaudhary Looks: महिमा चौधरी के हर लुक ने उड़ाए फैंस के होश, देखें शानदार तस्वीरें

Mahima Chaudhary Gorgeous Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हर घर में और हर दिल में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई है। फिल्म प्रदेश से फिल्मों में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का असली नाम ऋतू चौधरी है लेकिन बॉलीवुड जगत में हर कोई उन्हें महिमा चौधरी के नाम से ही जानता है।

सभी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। हर लुक में और हर ड्रेस में गॉर्जियस लगने वाली महिमा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। आज हम उनके कुछ खास लुक्स की तस्वीरें आपके लिए लेकर आ रहे हैं। तो अपना दिल थामकर बैठ जाएं। क्योंकि हर अदा आपके होश उड़ा लेगी। आइए देखते हैं खास तस्वीरें।

और पढ़िए –Shilpa Shetty Red Avatar: शिल्पा शेट्टी के रेड लुक ने गिराई बिजली, फैंस हुए मदहोश

महिमा चौधरी डिफरेंट लुक Mahima Chaudhary Gorgeous Looks

 Mahima Chaudhary Saree Look

Mahima Chaudhary Saree Look

हर लुक में शानदार लगने वाली महिमा चौधरी का ये लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। व्हाइट साड़ी के साथ भारी भरकम जूलरी कैरी किये हुए एक्ट्रेस किसी रियासत की महारानी से कम नहीं लग रही हैं। उनकी इस तस्वीर को फैंस ने बहुत पसंद किया है और जी भरकर प्यार लुटाया है।

 Actress Mahima Chaudhary

Actress Mahima Chaudhary

महिमा चौधरी की प्यारी सी स्माइल हर कोई कायल है। इस फोटो में अपने चेहरे पर क्यूट सी स्माइल लिए हुए एक्ट्रेस बहुत ही क्यूट लग रही हैं। सिर पर कैप लगाए हुए उनके ये लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

Mahima Chaudhary Gorgeous Looks

Mahima Chaudhary Gorgeous Looks

एक्ट्रेस का ये लुक तो बेहद ही शानदार लग रहा है। मल्टी कलर के इस ऑउटफिट में महिमा बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। उनकी हर अदा फैंस को बहुत अच्छी लगती है। इस तस्वीर में परफेक्ट मेकअप और शानदार पोज दे उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया है।

 Mahima Chaudhary Saree Look

Mahima Chaudhary Saree Look

महिमा चौधरी के चेहरे से ही सादगी झलकती है। उनकी मासूम सी सूरत हर किसी के दिल में बसी हुई है। साड़ी में तो महिमा की सुंदरता और भी ज्यादा निखरकर सामने आ रही है। सिक्विन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और हैवी जूलरी पहने वो बेहद हसीन लग रही हैं।

Mahima Chowdhary red look

Mahima Chowdhary red look

एक्ट्रेस का रेड लुक भी बेहद कातिलाना लग रहा है। उन्होंने इस फोटो में रेड कलर का एथिक ऑउटफिट पहना हुआ है। हाथ में चूड़ी कान में झुमके पहने वो बहुत ही सुंदर लग रही हैं। परफेक्ट मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक से महिमा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 11, 2023 10:16 AM