Latest Alta Designs: सुहागिन महिलाएं आलता लगाती हैं इसे सुहाग की निशानी माना जाता है। इसे ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार उड़ीसा और बंगाल की महिलाएं लगाती हैं क्योंकि उनके यहां इसका बहुत महत्व होता है। आलता पैंरों और हाथों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है।
ये मेंहदी की तरह होता है जो लगाने में आसान और देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं किसी खास अवसर या पूजा पाठ में ही आलता लगाती हैं। अगर आप भी अपने हाथ-पैंरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आलता लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ डिजाइन लेकर आ रहे हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हमेशा ट्रेंड में रहते हैं मेहंदी के ये चेन डिजाइन, जिनसे बढ़ती है हाथों की खूबसूरती
आलता सिंपल डिजाइन (Latest Alta Designs)
अगर आपके घर में कोई फंक्शन है और आलता का कोई अच्छा सा डिजाइन नहीं समझ आ रहा तो आप आलता का ये सिंपल डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए पैरों के साइड में डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कोने पर लाइन बना लें। फिर छोटे-छोटे गोल डिजाइन बनाएं।
अब आप पैर के ऊपरी हिस्से पर गोल बू़टी डिजाइन बना लें।
फूल वाला डिजाइन
अगर आप थोड़ा हैवी आलता डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इसके लिए आप सबसे पहले पैरों के साइड में डिजाइन बनाएं और फिर बीच में फूल बना सकती हैं।
ये देखने में बहुत ही सुंदर लगता है जो आपके पैरों की सुंगरता को बढ़ाने का काम करते हैं।
हाथ के लिए आलता का डिजाइन
अगर आपके पास हाथों पर मेहंदी लगाने का समय नहीं है तो कम समय में आप आलता से अपने हाथों को सजा सकते हैं। ये देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इस डिजाइन को आप बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं।
हाथ पर आलता लगाने के लिए आप पहले इसे घोल लें और फिर किसी तिल्ली की मदद से अपने फेवरेट डिजाइन को बना लें।
यह भी पढ़ें: सावन में बेस्ट हैं ये मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की सुंदरता
हाथों पर ऐसे लगाएं आलता (Latest Alta Designs)
अपने हाथों पर मेहंदी की जगह आलता लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें। ये बहुत ही सुंदर लगता है।
आलता से थोड़ा भरा-भरा सा डिजाइन लगाकर आप अपने हाथों को सुंदर बना सकती हैं।