Jennifer Winget Ethic Look: एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। जेनिफर के काम को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। साथ में उनका बोल्ड अंदाज और ड्रेसिंग सेन्स भी फैंस को बेहद पसंद आता है। जेनिफर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
वो न केवल वेस्टर्न वियर में बल्कि इंडियन ऑउटफिट में भी कमाल की लगती हैं। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और लोग अपने लिए ऑउटफिट स्टाइल को सर्च कर रहे हैं। ऐसे में जेनिफर के ड्रेसिंग स्टाइल से आप टिप्स ले सकते हैं और गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकते हैं। आइये देखते हैं जेनिफर के स्टाइलिश लुक।
जेनिफर विंगेट अपने हर लुक में बेहद गॉर्जियस लगती हैं। लेकिन बात उनके एथिक लुक की करें तो उसमें तो वो और भी ज्यादा हसीन लगती हैं। इस फोटो में जेनिफर ने मस्टर्ड कलर का लहंगा पहना हुआ है। साथ में डीप नैक ब्लाउज और नेट के दुपट्टे को पेयर कर उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल किया हुआ है। ये लुक अगर आपको अच्छा लग रहा है तो शादी में जाने के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez: सिंपल साड़ी में भी जैकलीन फर्नांडीस ने बरपाया कहर, देखें तस्वीरें
इन दिनों शादियों में नाथ पहनने का भी बड़ा चलन हो गया है। दुल्हन के अलावा और लोग भी शादी में नाथ पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करते हैं। ऐसे में जेनिफर के इस नाथ वाले लुक से भी आपको टिप्स मिल सकते हैं। इन दिनों कई प्रकार की नथ ट्रेंड में है, लेकिन जेनिफर की छोटी सी नथ भी बेहद अच्छी लाफ रही है। साथ में परफेक्ट मेकअप किये हुए जेनिफर अपने लुक से बिजली गिरा रही हैं। आप भी उनके इस मेकअप लुक से टिप्स लें अपने आपको गॉर्जियस लुक दे सकती हैं।
पिंक लहंगे में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती जेनिफर का ये लुक फैंस का दिल धड़का रहा है। मिरर वर्क पिंक लहंगे के साथ हैवी वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन और बालों का बन बनाए हुए जेनिफर का ये लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। जो लोग पार्टी में स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहते हैं वो जेनिफर के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Old Saree Lehenga: पुरानी साड़ी को कई बार पहनकर हो गए हैं बोर, तो बनायें ये डिजाइनर ड्रेस
जो लोग पार्टी में जाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं चाहते लेकिन फिर भी स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं। ऐसे लोग जेनिफर के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटो में ऑफ व्हाइट कलर का शरारा पहना हुआ है साथ में रेड लिपस्टिक, गले में चोकर और ओपन हेयर पेयर कर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
जेनिफर विंगेट का साड़ी लुक भी बेहद गॉर्जियस लग रहा है। जो लोग साड़ी पहनने के शौकीन हैं उन लोगों को जेनिफर के इस लुक से अचे टिप्स मिल जायेंगे। एक्ट्रेस में फ्लोरल साड़ी को मिनिमल जूलरी और परफेक्ट ममकेउप के साथ पेयर किया हुआ है। साथ में मैसी बन हेयर स्टाइल किये हुए वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें