Zubeen Garg Death: फिल्म ‘गैंगस्टर’ में या अली गाने वाले फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का बीते दिन 19 सितंबर को निधन हो गया था। इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उनके अचानक निधन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शोक जताते हुए बड़ा फैसला किया है। सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कराई जाएगी। यही नहीं असम पुलिस ने सिंगर के मैनेजर और सिंगापुर में इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
असम सरकार कराएगी मौत की जांच
बता दें कि सिंगर जुबीन गर्ग सिंगापुर में एक फेस्टिवल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार, 19 सितंबर को उनका कार्यक्रम होना तय था। बताया जाता है कि सिंगर स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी कथित तौर पर पानी में गिरने से उनकी मौत हो गई। इस खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार जुबीन गर्ग की मौत की जांच कराएगी।
Multiple FIRs have been filed against Shri Syamkanu Mahanta and Shri Sidharth Sarma in connection with the unfortunate and untimely demise of our beloved Zubeen Garg. I have directed the @DGPAssamPolice to transfer all the FIRs to the CID and to register a consolidated case for a…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2025
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg का मौत से पहले वाला वीडियो वायरल, सिंगापुर की समूद्र में कूदते दिखे सिंगर
सीएम ने लिखा पोस्ट
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘हमारे प्रिय जुबीन गर्ग के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन के संबंध में श्री श्यामकानु महंता और श्री सिद्धार्थ सरमा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मैंने @DGPAssamPolice को सभी FIR को CID को भेजने और गहन जांच करने के लिए एक समेकित केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।’ बता दें कि श्यामकानु महंता नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर हैं, जबकि सिद्धार्थ सरमा जुबीन गर्ग के मैनेजर हैं।
मौत से पहले का वीडियो वायरल
इस बीच सिंगर जुबीन गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पानी में छलांग लगाते हुए दिख रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिंगर को मौत से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था। वह सिंगापुर में कथित तौर पर बिना लाइफ जैकेट के तैर रहे थे और उनका निधन हो गया। खैर असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत की जांच करानी शुरू कर दी है।