Monday, 22 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जुबीन गर्ग ने क्यों की एक फैन से शादी? जानें ज़ुबीन और गरिमा सैकिया की अनोखी लव स्टोरी

Zubeen Garg and Garima Saikia Love Story: सिंगर जुबीन गर्ग और गरिमा सैकिया गर्ग की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी की कहानी से कम नहीं है. उनके फैंस न सिर्फ उनके गानों को, बल्कि उनकी अनोखी लव स्टोरी को भी हमेशा याद करते रहेंगे.

Zubeen Garg and Garima Saikia Love Story
ज़ुबीन  गर्ग और गरिमा सैकिया की लव स्टोरी (photo source- social media)

Zubeen Garg and Garima Saikia Love Story: जुबीन गर्ग एक मशहूर और वर्सटाइल गायक थे. उनके अचानक निधन की खबर से उनके फैंस और करीबियों को गहरा सदमा लगा. वह सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे, जहां 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई. खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 21 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया गया. यहां उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उस पल में वह फूट- फूट कर रोती दिखाई दीं. उन्हें देखकर फैंस की आंखें भी नम हो गईं और सभी को उनकी लव स्टोरी याद आ गई.

कैसे शुरू हुई जुबीन गरिमा की लव स्टोरी?

जुबीन एक मशहूर सिंगर थे, जबकि उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग फैशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब गरिमा मुंबई में पढ़ाई कर रही थीं और घर की याद उन्हें बहुत आती थी. उसी दौरान उन्होंने जुबीन के एल्बम ‘अनामिका’ और ‘माया’ सुने, जो उन्हें बेहद पसंद आए. इन गानों से इम्प्रेस होकर गरिमा ने जुबीन को एक फैन लेटर लिखा. आमतौर पर गायक फैंस के लेटर का जवाब नहीं देते, लेकिन इस बार जुबीन ने जवाब दिया. यही से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

जब जुबीन हुए थे डिप्रेशन के शिकार

हालांकि उनकी लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आए. जुबीन ने खुद यह खुलासा किया था कि कॉलेज के समय उनकी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी थीं. गरिमा के पिता उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं थे, और गरिमा भी जुबीन के बेचैन स्वभाव को संभाल नहीं पाईं, जिस वजह से उन्होंने रिश्ते से दूरी बनाने का फैसला किया था . खबरों के मुताबिक, गरिमा से अलग होने के बाद जुबिन डिप्रेशन में चले गए, जिसका असर उनके काम पर भी पड़ा. कई उतार-चढ़ाव के बाद, दोनों ने 4 फरवरी 2002 को शादी कर ली.

क्या है जुबीन के मौत की असली वजह?

शुरू में आई खबरों के मुताबिक यह कहा गया था कि जुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी. बाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस बात का खुलासा किया कि जुबिन बिना लाइफ जैकेट पहने स्विमिंग रहे थे और इस वजह से वह बेहोश हो गए. सिंगापुर हाई कमिशन ने सिंगर के डेथ सर्टिफिकेट पर उनके मौत की वजह डूबने को बताया है. लेकिन असम सरकार फुल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि उन्हें इसकी असली वजह पता चल सके.

First published on: Sep 22, 2025 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.