Thursday, 16 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sonakshi Sinha की प्रेग्नेंसी का क्या है सच? Zaheer Iqbal ने मस्ती करते हुए खोला राज; वीडियो वायरल

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी रूमर्स वायरल हो रही हैं. इसी बीच अब जहीर इकबाल सोनाक्षी को सबके सामने छेड़ते हुए नजर आए हैं. इन अफवाहों पर जहीन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया है. साथ ही कपल ने इन अफवाहों का सच भी बता दिया है.

Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal
जहीर ने सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर बनाया मजाक. (Photo Credit- Social Media)

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं. ये सब रूमर्स हाल ही में जब सोनाक्षी सिन्हा को उनके पति जहीर इकबाल के साथ दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया, तब फैले. एक्ट्रेस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. उन वीडियो में सोनाक्षी लूज अनारकली सूट में दिखाई दे रही थीं और दुपट्टे से पेट को कवर कर रही थीं. उन्हें ऐसा करते देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि सोनाक्षी मां बनने वाली हैं और वो दुपट्टे से बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं. सच्चाई क्या है? अब वो भी सोनाक्षी और जहीर ने खुद ही फैंस को बता दिया है.

यह भी पढ़ें: ‘जो जाता है जाने दो…’, क्या Pankaj Dheer की मौत का बेटे Nikitin Dheer को पहले ही था अंदेशा? पोस्ट से मिला संकेत

एक और पार्टी में दिखे सोनाक्षी और जहीर

आपको बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को अब एक और दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया है. फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने एक ग्रैंड दिवाली बैश रखा और इसमें बी-टाउन के लगभग सभी बड़े सेलेब्स दिखाई दिए. ऐसे में सोनाक्षी और जहीर भी इस पार्टी में रौनक बनकर पहुंचे. सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना, तो दूसरी तरफ जहीर ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दिए. इन दोनों ने सलमान खान के भतीजों अरहान खान और निर्वाण खान के साथ पार्टी में एंट्री ली और पोज भी दिए.

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer हुए पंचतत्व में विलीन, बीवी का रो-रोकर बुरा हाल; मां को गले लगाकर संभालते दिखे Nikitin Dheer

प्रेग्नेंसी रूमर्स पर आया सोनक्षी जहीर का रिएक्शन

जैसे ही सोनाक्षी आगे बढ़ीं और जहीर ने देखा कि पैपराजी सामने खड़े हुए हैं, उन्होंने अपनी वाइफ के साथ मस्ती मरना शुरू कर दिया. अब इन दोनों ने मजाक-मजाक में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट कर दिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सोनाक्षी आगे चल रही हैं और जहीर उन्हें पीछे से संभलकर चलने के लिए बोलते हैं. इसके बाद वो उनके पेट को भी हाथ लगाते हैं. जहीर की इस हरकत से सोनाक्षी हैरान रह जाती हैं और चिल्लाते हुए उन्हें प्यार से मारती भी हैं. दोनों खूब हंसते हैं, लेकिन जहीर यहीं रुकते नहीं. कपल फिर अरहान और निर्वाण के साथ पोज देते हैं. इसके बाद जहीर सोनाक्षी को बीच में खड़ा करते हैं और मौका देखते ही उनके पेट पर हाथ रख देते हैं.

फेक हैं सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी रूमर्स

जहीर के ऐसा करते ही सोनाक्षी उन पर चिल्लाने लगती हैं और सभी की हंसी छूट जाती है. बाद में जहीर बोलते हैं मजाक कर रहे हैं. आपको बता दें, सोनाक्षी ने पेट पर हाथ रखा तो लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट बता दिया था, इसलिए अब वो सोनाक्षी के पेट पर बार-बार हाथ रखकर मजे ले रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी नहीं चाहती कि उन्हें लेकर इस तरह कि फेक रूमर्स फैले, जबकि जहीर इन अफवाहों को भी एन्जॉय कर रहे हैं.

First published on: Oct 16, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.