भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर किसी न किसी कारण चर्चा में रहते हैं. अक्सर ही युजवेंद्र और आरजे महविश की तस्वीरें वीडियो वायरल होती रहती हैं. हालांकि हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इन सभी के बीच क्रिकेटर को एक हसीना के साथ स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट हुए चहल
दरअसल, युजवेंद्र चहल को हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है.युजवेंद्र और शेफाली का यह वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस दौरान शेफाली ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं,जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं क्रिकेटर ने भी ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस पहनी है. दोनों के इस वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
लोगों ने वीडियो पर किए कमेंट्स
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “युजी भाई की न्यू गर्लफ्रेंड बन गई. दूसरी ने लिखा, “युजी भाई प्लेबॉय बन गए हैं डायवोर्स के बाद.वहीं, एक यूजर ने आरजे महवश को लेकर भी सवाल किया.कुछ यूजर्स ये भी पूछते हुए नजर आए कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर अभी तक युजवेंद्र और शेफाली में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है.
आरजे महवश और युजवेंद्र ने किया एक दूसरे को अनफॉलो
बता दें कि दोनों की मुलाकात का वीडियो उस दौरान सामने आया है, जब चहल और आरजे महवश सुर्खियों में बने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. खबरों की मानें तो दोनों की दोस्ती अब खत्म हो गई है. हालांकि इसको लेकर किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स से साफ हो गया है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. जिसने फैंस का ध्यान खींचा है.
तलाक के बाद अक्सर महवश के साथ दिखते थे चहल
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी और साल 2024 में कपल का तलाक हो गया था. तलाक के बाद से ही युजवेंद्र का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा गया था क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ देखा गया. यहां तक कि लोगों ने ये भी कहा कि वे रिश्ते में है, लेकिन चहल और महवश ने इसपर कभी भी पुष्टि नहीं की.
यह भी पढ़ें- Sana Khan को Baseer Ali के साथ अकेले पोज देने पर हुआ ऐतराज, पति Anas ने यूं किया रिएक्ट, लोगों ने भी ली चुटकी