Yuzvendra Chahal and Dhanashree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में दावा किया जा रहा था कि क्रिकेटर ने धनश्री को तलाक के बाद 60 करोड़ की एलिमनी दी है। अब टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्स वाइफ धनश्री के परिवार ने रिवील किया है कि ये सभी दावे झूठे हैं। ऐसी कोई भी राशि कभी भी नहीं मांगी गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हिना खान के कैंसर को फर्जी बताने वाली पोस्ट डिलीट क्यों? रोजलिन पर उठा सवाल
धनश्री की वकील का बयान
सोशल मीडिया पर युजवेंद्र और धनश्री के ऑफिशियल डिवोर्स की खबरें खूब वायरल हो रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों के तलाक की सुनाई बीते दिन यानी 20 फरवरी को मुंबई के ब्रांदा कोर्ट में हुई। वहीं धनश्री की वकील ने खुलासा किया कि कोर्ट में मामला अभी विचाराधीन है। सोशल मीडिया पर मिसलीडिंग खबरें वायरल हो रही हैं।
क्या बोली फैमिली?
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ये भी खबरें वायरल हो रही हैं कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री को 60 करोड़ की एलिमनी दी है। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में धनश्री के परिवार ने अब खुलासा किया है कि ये सभी खबरें बेबुनियाद है। उन्होंने कहा, ‘ये सभी दावे झूठे हैं और हम इनसे काफी नाराज भी हैं। हमारी साइड से ऐसी कोई भी डिमांड नहीं की गई है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।’
धनश्री की फैमिली ने आगे कहा, ‘परिवार को भी इन अफवाहों में घसीटा जा रहा है। इससे सिर्फ नुकसान ही हो रहा है। हम मीडिया से भी आग्रह करते हैं कि ऐसी गलत सूचना ना फैलाई जाए। जिससे हमारे परिवार के सम्मान पर ठेस पहुंचे।’
यह भी पढ़ें: Daaku Maharaj के पोस्टर में Urvashi Rautela का कमबैक, Netflix पर इन 5 भाषाओं में मूवी रिलीज