Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: नए साल के आगाज के साथ ही गॉसिप गलियारों में एक और स्टार कपल के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और उनके पति क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। जब से कपल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है, उसके बाद से इन खबरों ने जोर पकड़ा लिया है। हालांकि कपल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच अब क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसे लोग उनके तलाक की अफवाहों से जोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Irrfan Khan के करीबी का निधन, NSD के गोल्ड मेडलिस्ट थे आलोक चटर्जी
युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ अनबन और डिवोर्स रूमर्स तेजी से फैल रहे हैं। हालांकि तलाक की अफवाहों पर दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन इस बीत अब क्रिकेटर की लेटेस्ट पोस्ट को तलाक की अफवाहों से जोड़कर देखा जा रहा है, जो उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ले आया है।
खामोशी का किया जिक्र (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma)
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘खामोशी सबसे गहरी आवाज है, उनके लिए जो इसे सारे शोर-शराबे से परे सुन सकते हैं।’ इस पोस्ट को लोग तलाक की अफवाहों पर चहल के जवाब की तरह देख रहे हैं, क्योंकि धनश्री संग अपने रिश्ते के टूटने की खबरों पर क्रिकेटर भी फिलहाल खामोश ही हैं।
मिस्ट्री गर्ल संग दिखे क्रिकेटर युजवेंद्र
शादी के 4 साल बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादीशुदा लाइफ में अनबन की खबरें फैल रही हैं। वहीं, तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में चहल के साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है। बड़ी बात ये है कि इस दौरान क्रिकेटर ने कैमरे को देखकर अपना चेहरा भी छिपा लिया था, जिसके बाद से ही क्रिकेटर चहल और मिस्ट्री गर्ल की चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे के बड़े किसिंग सीन की इनसाइड स्टोरी, फिल्में भी हो गई थीं फेल