Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता अब ऑफिशियल तौर पर खत्म हो गया है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेकर अपने चार साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया हैं। गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की लास्ट स्टेज पूरी हो गई है। जिसमें उन्होंने अपनी शादी टूटने की असली वजह भी बताई है। फाइनली युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट ग्राउन्ड से लेकर कोर्ट तक का सफर तय कर लिया है। आइए जानते हैं कि अब आगे क्या होता है।
लंबे समय से अलग रह रहे थे चहल और धनश्री
गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में चहल और धनश्री की सुनवाई हुई। इस दौरान कपल ने बताया कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि उनके बीच कम्पैटिबिलिटी की प्रॉब्लम आ रही थी। इसी वजह से वे लोग साथ नहीं रह पा रहे थे।
कोर्ट में चला 45 मिनट का काउंसलिंग सेशन
तलाक से पहले कोर्ट ने दोनों को एक काउंसलिंग सेशन के लिए भेजा था। दोनों का ये सेशन करीब 45 मिनट तक चला। इस दौरान दोनों से उनके रिश्ते को लेकर बातचीत की गई। दोनों के बीच आपसी समझौता कराने की भी कोशिश की गई। हालांकि, दोनों ने स्पष्ट किया कि वे आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं।
#latestnewstoday#LatestNews#latestnewsupdate
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: the divorce of Chahal-Dhanshree, the 4-year relationship would have finishedhttps://t.co/CEIppXHtDu— Babu Kar (@BabuKar1152196) February 20, 2025
‘मैच’ में नहीं बनी बात, इसलिए लिया अलग होने का फैसला
काउंसलिंग सेशन खत्म होने के बाद जब जज ने दोनों से अलग होने की वजह पूछी। उस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बीच आपसी समझ और तालमेल की कमी थी। शादी के शुरुआती सालों में सबकुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच मतभेद बढ़ते गए। दोनों ने महसूस किया कि वे एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय तक नहीं रह सकते, इसलिए तलाक लेना ही सही ऑप्शन मिला।
यह भी पढे़ं: Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की फिल्म ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई कमाई
2020 में की थी लव मैरिज
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान दोनों करीब आए थे और उसी साल दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते थे। उनके बॉन्ड को देखते हुए फैंस भी काफी खुश रहते थे। सोशल मीडिया क जरिए ये अन्दाजा लगाया जाता था कि उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत है।
अब नए सफर की ओर बढ़ेंगे दोनों
तलाक के बाद चहल अब अपने क्रिकेट करियर पर फोकस करेंगे। जबकि धनश्री अपने डांस करियर और सोशल मीडिया वेंचर्स को आगे बढ़ाएंगी। दोनों ने स्पष्ट किया कि उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है और वे एक-दूसरे को सक्सेसफुल लाइफ की कामना करते हैं।
यह भी पढे़ं: Celebrity Masterchef से Dipika kakar को रिप्लेस करेगा ये एक्टर? Bigg Boss से है गहरा कनेक्शन