---विज्ञापन---

YouTuber Jyoti Malhotra के पिता बयान से पलटे, बोले- ‘पाकिस्तान जाने की बात नहीं…’

YouTuber Jyoti Malhotra: भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी को संवेदनशील जानकारी देने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। अब ज्योति मल्होत्रा के पिता का ताजा बयान आया है, जो उनके पुराने बयान से अलग है, ज्योति के पिता अपने बयान से पलट गए हैं, आइए जानते हैं कि उनका इस मामले में क्या कहना है।

YouTuber Jyoti Malhotra
YouTuber Jyoti Malhotra

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्जाम में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अरेस्ट किया गया है और फिलहाल ज्योति को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल ब्लॉगर है और उन पर इल्जाम है कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी करती हैं। ज्योति मल्होत्रा के पिता के अपने बयान से पलट गए हैं और आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी पर लगे इल्जामों पर क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra के 5 वायरल वीडियो, राम मंदिर से पहलगाम ट्रिप तक शामिल

ज्योति के पिता का ताजा बयान

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश ने कहा था कि वो वीडियो शूट करने के लिए दूसरे देश जाती थी, लेकिन अब वो अपने बयान से पलट गए हैं। न्यूज 18 को दिए ताजा बयान में ज्योति मल्होत्रा के पिता अपने बयान से पलट गए हैं, दरअसल, ज्योति के पिता ने कहा,’मुझे तो ये बताया करती थी कि दिल्ली जा रही हूं, आज 2 दिन रुकूंगी, आज 5 दिन रुकूंगी। उसने कभी पाकिस्तान जाने की बात नहीं बताई थी, मैं उससे कभी पूछता नहीं था। मुझे ये पता था कि वो दिल्ली काम के लिए जा रही है, हालांकि वो क्या काम करती है, ये नहीं मालूम था।’

परिवारवालों से नहीं हुई पूछताछ

हरीश मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘किसी भी बेटी के मां-बाप ये कभी चाहते हैं कि उनकी बेटी के ऊपर इस तरह के इल्जाम लगे। मुझे तो टीवी से ही सबकुछ पता चल रहा है, मैं तो टीवी ही देख रहा हूं। पुलिस ने अभी तक परिवार में से किसी से कोई पूछताछ नहीं की है। मैं क्या ही कह सकता हूं, जो टीवी पर चल रहा है, क्या होगा? क्या नहीं होगा? भगवान ही जाने।’ उनका ये भी कहना है कि भाई की पैंशन से उनका घर खर्च चलता है, ज्योति बस कभी-कभार 500 या हजार रूपये दे दिया करती थी।

पाकिस्तान-चीन का किया दौरा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पुलिस की रिमांड पर है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ज्योति के बाद जासूसी मामले में यूट्यूबर प्रियंका और व्लॉगर सौमित भट्टाचार्य भी जांच के घेरे में हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ज्योति कई बार पाकिस्तान गई थीं और चीन और बांग्लादेश में ही उनके घूमने के वीडियो सामने आए हैं। जनवरी में भी वो कश्मीर के पहलगाम गई थीं, जहां पर 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था।

यह भी पढ़ें: Jyoti Malhotra को लेकर 5 बड़े खुलासे, चीन के साथ बांग्लादेश में भी गई थी यूट्यूबर

First published on: May 19, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.