यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार की गई ज्योति को कोर्ट ने एक बार फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड बढ़ाने को लेकर कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई। इस बीच सुरक्षा एजेंसियां ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक ट्रांजैक्शन्स और संदिग्ध गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड खत्म होने के बाद आज पुलिस ने उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उसकी 4 दिन की रिमांड और बढ़ा दी। इससे पहले ज्योति 5 दिन की रिमांड पर थी। कोर्ट में पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर लगभग 90 मिनट तक बहस चली। इस दौरान पुलिस ने मामले से जुड़ी कई जानकारियों को सामने पेश किया फिर बाद में जो चीजें सामने आई वह यह थीं कि उनसे अभी और पूछताछ की जरूरत है।
पिता को नहीं दी मिलने की इजाजत
बता दें कि ज्योति की पेशी के दौरान उनके पिता हरीश मल्होत्रा भी कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन उन्हें अपनी बेटी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। 16 मई को ज्योति को अरेस्ट किया गया था तब से वह पुलिस कस्टडी में ही है। सुरक्षा एजेंसियों ने ज्योति को पठानकोट ले जाकर भी पूछताछ की थी। उस पर शक है कि ज्योति ने सेना के कैंप की जानकारी किसी पाकिस्तानी एजेंट से शेयर की। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शुरुआती पूछताछ में ज्योति ने कई अहम जानकारियां भी दी।
कोडेड मैसेज और सोशल मीडिया पर फोकस
जांच एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि ज्योति ने वाकई सिर्फ ट्रैवलिंग वीडियो बनाए थे या फिर उनमें कोई कोडेड मैसेज छिपा हुआ था। एजेंसियां उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासतौर से व्हाट्सऐप और स्नैपचैट के यूज की गहराई से जांच कर रही हैं। इसके साथ ही जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या ज्योति को पाकिस्तान की ओर से कोई आर्थिक मदद मिली थी। इसके लिए उसके बैंक अकाउंट्स और ट्रांजैक्शन्स को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा Bigg Boss 19? जानें सलमान खान के शो की बड़ी अपडेट
पुलिस ने किए बड़े दावे
हिसार पुलिस ने दावा किया है कि जब ज्योति को गिरफ्तार किया गया, उस समय वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। उसने कुछ संवेदनशील जानकारी भी शेयर की थी। पुलिस के अनुसार ज्योति की अली हसन नामक व्यक्ति से व्हाट्सऐप चैटिंग भी सामने आई है, जिसमें वह पाकिस्तान के एक शख्स से शादी की बात कर रही थी।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar की ट्यूमर सर्जरी में क्यों हो रही देरी? पति Shoaib Ibrahim ने वजह की रिवील