यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति को कोर्ट ने एक बार फिर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोप है कि उन्होंने इंदौर से लेकर कश्मीर तक कई धार्मिक और संवेदनशील स्थलों की जानकारी इकट्ठा कर विदेशी एजेंसियों को भेजने की कोशिश की। इस मामले के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसके साथ ही पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।
धार्मिक स्थलों की रैकी का आरोप
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ज्योति ने धार्मिक और संवेदनशील स्थलों की गुप्त जानकारी इकट्ठा कर विदेशी एजेंसियों को भेजने की कोशिश की। फिलहाल उसे कोर्ट के आदेश पर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने इंदौर, उज्जैन, नीमच, चित्तौड़गढ़ जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों की रेकी की है। खासकर महाकाल मंदिर और अन्य संवेदनशील धार्मिक जगहों के वीडियो व लोकेशन रिकॉर्ड कर विदेशी ताकतों को भेजने की कोशिश की गई है। इन वीडियो की अब सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।
ज्योति मल्होत्रा का छोटी ग्वाल टोली से दिल्ली और कश्मीर तक का सफर
ज्योति ने अपनी जर्नी की शुरुआत इंदौर के छोटी ग्वाल टोली इलाके से की थी। इसके बाद वह अशोका ट्रैवल्स की बस से दिल्ली पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कश्मीर तक भी गई थी। वहां पर उसने कुछ वीडियो शूट किए। इन सभी जर्नी की टाइमलाइन और गतिविधियों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने किन-किन जगहों की जानकारी इकट्ठा कर उससे कहां-कहां भेजी है।
उसके सिर्फ फिजिकल मूवमेंट ही नहीं, बल्कि ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी बारीकी से जांच की जा रही है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। साथ ही क्या किसी विदेशी एजेंसी से उसका सीधा या परोक्ष संपर्क था। उसके द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट, लोकेशन टैग और कम्युनिकेशन हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Youtuber Jyoti Malhotra की बढ़ी मुश्किलें, पाक जासूसी केस में कोर्ट ने 4 दिन का भेजा रिमांड
हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
इस पूरे मामले के बाद इंदौर, दिल्ली, और कश्मीर सहित कई प्रमुख धार्मिक और रणनीतिक स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। खुफिया विभाग, पुलिस और साइबर सेल मिलकर इस केस की गहराई से जांच कर रहे हैं। सरकार ने भी इसे देश की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर माना है और आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने इंस्टाग्राम से क्यों हटाया सरनेम? सिंगर ने किया रिवील