TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

YouTuber Armaan Malik ने किया खुलासा, पायल या कृतिका कौन है प्रेग्नेंट?

YouTuber Armaan Malik Wife Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक ने रिवील कर दिया है कि उनकी कौन-सी पत्नी प्रेग्नेंट है। यूट्यूबर ने साथ ही ट्रोलर्स को भी खरी खोटी सुनाई है और प्रेग्नेंसी से जुड़ी डिटेल्स भी बताई हैं।

यूट्यूबर अरमान मलिक ने खोला बीवी की प्रेग्नेंसी का राज। (Photo Credit-Instagram)

YouTuber Armaan Malik Wife Pregnant: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। यूट्यूबर 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं। 2 दिन पहले यानी 15 अगस्त को पायल और कृतिका ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए ऐलान किया था कि जल्द ही उनके घर में फिर से खुशियां आने वाली हैं। इसके बाद एक तरफ लोग कंफ्यूज हो गए थे कि प्रेग्नेंट कौन है, पायल या कृतिका? तो दूसरी तरफ लोग इन तीनों को ही इस बच्चे के लिए ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, अब ट्रोलिंग और लोगों की कन्फ्यूजन पर अरमान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलकर बात की है।

कृतिका नहीं पायल हैं प्रेग्नेंट

अब तक लोगों को लग रहा था कि कृतिका प्रेग्नेंट हैं। ये उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी है। हालांकि, सच तो ये है कि कृतिका नहीं बल्कि पायल फिर से मां बनने वाली हैं। ये उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी है। पायल को इससे पहले एक बेटा हुआ था चीकू और फिर उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। अब वो एक बार फिर मां बनने वाली हैं। खुद अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में क्लियर किया है कि पायल मां बनेंगी और अब वो उन्हें अपनी पलकों पर बिठाकर रखेंगे।

ट्रोलर्स पर भड़के अरमान मलिक

अरमान ने कहा, 'कुछ पेज वाले इतने गंदे हैं कि हेडलाइन ही यहां से शुरू करेंगे कि सरकार बच्चों पर रोकथाम लगा रही है और ये बच्चों पर बच्चे किए जा रहे हैं। तुमसे गंदा आदमी कोई है ही नहीं इस दुनिया में। तुम कुछ व्यूज के लिए किसी की पर्सनल लाइफ पर उल्टा-सीधा बोलते रहते हो। पायल ने नेचुरल कंसीव किया है और ये अजूबा है, ये हो ही नहीं सकता था। भगवान ने आशीर्वाद दिया है, तो मैं ये सोच भी नहीं सकता कि हमें ये बच्चा नहीं करना।'

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर गोलियों की गूंज के बाद पिता ने दर्ज कराई FIR, बोले- ‘हमारी जान जा सकती थी’

पायल की प्रेग्नेंसी भगवान का आशीर्वाद

अरमान मलिक ने आगे गुस्से में कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ है, मेरे मां-बाप के 4 बच्चे थे। आज बच्चा हो रहा था और मैं इसे अबो्र्ट करवा देता, तो तुम तो मुझे जान से मार देते। हमने ये प्लानिंग नहीं की, बल्कि ये कुदरती हुआ है।' अरमान ने ये भी बताया कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि आज ये लोग प्रेग्नेंसी बता रहे हैं और कल कुछ हो गया कह देंगे। उनका कहना है कि वो व्यूज के लिए ऐसी गंदी हरकतें नहीं करते। साथ ही बताया है कि कल पायल का फिर टेस्ट होगा और अब वो उनके लिए एक डाइटिशियन ढूंढ रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.