Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

अरमान-कृतिका का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कार की हालत खस्ता; बोले- आज मरते-मरते बचे…

Youtuber Armaan Malik Car Accident: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक और कृतिका मलिक को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कपल का मनाली से लौटते वक्त भंयकर कार एक्सीडेंट हुआ हैं, इस दुर्घटना के बारे में सुनकर फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं।

Armaan Malik
Armaan Malik

Youtuber Armaan Malik Car Accident: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik ) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और वो अपनी दो बीवियां होने की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान अपने वाइफ पायल और कृतिका मलिक के साथ पहुंचे थे। इस बीच अब अरमान मलिक और कृतिका मलिक को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कपल का भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उनकी 1.3 करोड़ की कार की हालत खस्ता हो गई है। हालांकि इस हादसे में अरमान और कृतिका की जान बाल-बाल बची है।

 अरमान-कृतिका का हुआ एक्सीडेंट

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 फेम यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दूसरी वाइफ कृतिका के साथ मनाली से लौट रहे थे, उस वक्त उनकी कार का एक गंभीर हादसा हुआ। दरअसल, अरमान मलिक और कृतिका दोनों अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए मनाली गए हुए थे, जहां से वापस घर आते समय उनके साथ यह हादसा हो गया।

बाल-बाल बची यूट्यूबर कपल की जान (Youtuber Armaan Malik Car Accident)

इस हादसे में यूट्यूबर कपल की जान बाल-बाल बची है और इस घटना की जानकारी कपल ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने सभी चाहने वालों के साथ साझा की है। अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर हादसे के बाद अपना एक वीडियो शेयर जिसमें वो इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान कृतिका काफी ज्यादा डरी हुईं नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के हीरो-हीरोइन कौन? देवोलीना भट्टाचार्य ने दिया हिंट

कार पर निकाली भड़ास 

कपल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ही लिखा, ‘आज मरते-मरते बचे हैं !! सबसे बेकार कार है’ वीडियो में अरमान ने बताया कि वो कार में वो उनके साथ उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मौजूद थे। रास्ते में गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी डिसबैलेंस हो गई। गाड़ी में काफी स्कैच भी आए हैं, जिन्हें अरमान ने वीडियो में भी दिखाया। यूट्यूबर आगे बोलते है कि यह समझ लो कि मौत के मुंह से वापस आए हैं, मैं कार में सो रहा था और अचानक टायर फट गया। अरमान ने आखिर में कहा कि ऊपरवाले की कृपा है आज की डेट में जो हम बच गए।

यह भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पहली बार बोले अरबाज खान, कहा- हम ठीक हैं लेकिन…

First published on: Oct 17, 2024 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.