Samay Raina Net Worth: यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनका रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसमें वो कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को जज करते नजर आते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर दस्तक दी। समय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से अजीबोगरीब डिमांड रख दी। इससे बिग बी भी चौंक गए। वहीं आज हम आपको कॉमेडियन की नेटवर्थ बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जब डायरेक्टर की बात सुनकर टूट गईं थीं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर खुलकर की बात
समय के ह्यूमर से बिग बी हुए लोटपोट
समय रैना हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में गेस्ट बनकर पहुंचे। उनके साथ तन्मय भट्ट और भुवन बाम भी नजर आए। बिग बी के सामने समय और तन्मय हॉट सीट पर बैठे। वहीं समय ने अपने ह्यूमर से बिग बी को भी हंसी से लोटपोट कर दिया। समय ने इस दौरान बिग बी की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग लिया।
समय ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा
दरअसल समय के सामने बिग बी ने अपना एवरग्रीन डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह’ बोला। इस पर समय ने कहा कि अब जब आपने मुझे बेटा मान ही लिया है तो अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा भी दे दीजिए। इस पर ऑडियंस के साथ-साथ बिग बी भी खूब हंसे।
कितनी है प्रॉपर्टी?
अब आप भी जानने के लिए उत्साहित होंगे की समय रैना की नेटवर्थ कितनी है। दरअसल समय का शो इंडियाज गॉट लैटेंट इन दिनों यूट्यूब का नंबर वन शो बना हुआ है। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूबर की कुल संपत्ति 140 करोड़ की है। कॉमेडियन अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से हर महीने 1.5 करोड़ कमाते हैं। ये संपत्ति किसी एक्टर से भी काफी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Manraj Jawanda कौन? जो रैपर Raftaar की दूसरी बीवी, शादी की पहली तस्वीरें रिवील