TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

16 मिनट 51 सेकेंड की ये फिल्म हिला कर रख देगी दिमाग, बहुत खतरनाक है क्लाइमेक्स

YouTube Short Film 'Chutney': आज हम आपके लिए क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर एक शानदार फिल्म लेकर आए हैं जिसका क्लाइमेक्स बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।

YouTube Short Film 'Chutney'

YouTube Short Film ‘Chutney’: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री टाइप की फिल्में बहुत पसंद हैं, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन एक मूवी है। इस फिल्म में आपको एक जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और क्राइम देखने को मिलेगा। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमेक्स इतना खतरनाक है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वहीं, इस मूवी की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको घंटों स्क्रीन के आगे नहीं बैठना होगा, क्योंकि ये फिल्म सिर्फ 16 मिनट 51 सेकेंड में खत्म हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं शॉर्ट फिल्म ‘चटनी’ की।

फिल्म की शुरुआत

फिल्म ‘चटनी’ की कहानी की शुरुआत पार्टी से होती है, जहां सोसाइटी की कुछ औरतें तिस्का चोपड़ा की बुराई कर रही होती हैं। इसी बीच अचानक धीरे से तिस्का चोपड़ा उनके बीच पहुंच जाती है, जिसके बाद सभी औरतें बात को घुमा देती हैं। इस बीच पार्टी में रसिका दुगल और तिस्का चोपड़ा के पति आदिल हुसैन एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें ऐसा करते हुए तिस्का देख लेती हैं।

कहानी में आया ट्विस्ट

इसके बाद तिस्का चोपड़ा अनजान बनते हुए रसिका दुगल को अगले दिन घर बुलाती हैं। तिस्का के बुलावे पर अगले दिन रसिका घर जाती हैं। यहां तिस्का उन्हें खाने को पकोड़े और चटनी देती हैं। रसिका को चटनी काफी पसंद आती है, जिसके बाद वह इसकी रेसिपी पूछती है। फिर शुरू होता है फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट…। तिस्का रसिका को चटनी की रेसिपी बताते हुए एक मर्डर मिस्ट्री और क्राइम कहानी सुनाती हैं, जिसे सुनने के बाद आपका भी दिमाग हिल जाएगा।

कहां देख सकते हैं फिल्म?

इस फिल्म को आप यूट्यूब के Royal Stag Barrel Select Shorts चैनल पर फ्री में देख सकते हैं। इस फिल्म में तिस्का चोपड़ा और रसिका दुगल के अलावा आदिल हुसैन, सुमित गुलाटी और आकाश भारद्वाज भी मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म साल 2016 में यूट्यूब पर ही रिलीज की गई थी। एक जरूरी जानकारी ये है कि फिल्म देखने के बाद आप इसके कॉमेंट्स जरूर पढ़ें, फिल्म और ज्यादा मजेदार लगेगी।

First published on: Aug 29, 2025 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.