YouTube Romantic Film Dia: बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई हाई बजट वाली एक्शन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अगर आपको भी फिल्म ‘सैयारा’ पसंद आई है, तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन रोमांटिक फिल्म है। जिसकी कहानी के आगे आपको ‘सैयारा’ फेल दिखाई देगी। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि आपको ये फिल्म यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। हम बात कर रहे हैं साउथ इंडियन फिल्म ‘दिया’ की। इस फिल्म की कहानी आपके दिल को छूएगी और इसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा।
फिल्म की शुरुआत
फिल्म ‘दिया’ की कहानी मूवी की हीरोइन दिया (खुशी रवि) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक इंट्रोवर्ड लड़की है। फिल्म की शुरुआत में दिया एक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर आत्महत्या करने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है। इसी बीच फिल्म में फ्लैशबैक आता है, जिसमें दिया कॉलेज में अपने क्रश रोहित (दीक्षित शेट्टी) को छुप-छुपकर देखती है। रोहित को देखते हुए दिया हर रोज सोचती है कि वह उसे बता देगी कि वह उसे पसंद करती है, लेकिन अपने इंट्रोवर्ड नेचर के कारण वह उसे कह नहीं पाती। उसे एक दिन पता चलता है कि रोहित कॉलेज छोड़कर निकल गया है।
‘दिया’ की कहानी
इसके बाद दिया को 3 साल बाद फिर एक दिन रोहित दिखाई देता है। इस बार रोहित ने खुद दिया से बात करनी शुरू की। देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के परिवारों ने शादी की डेट भी फिक्स कर दी। लेकिन रोहित और दिया का एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें दिया बच जाती है और रोहित की मौत हो जाती है। रोहित की मौत के बाद दिया रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए जाती है। इसी दिया की जिंदगी में आदी (पृथ्वी कंबार) आता है। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है।
यह भी पढ़ें: किडनैपिंग मामले में एक्ट्रेस Lakshmi Menon पर बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट पहुंचा केस
कहां देखने को मिलेगी फिल्म?
आप इस फिल्म को यूट्यूब पर Netrix Music नाम के चैनल पर देख सकते हैं। दिया एक कन्नड़ मूवी है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 25.5 मिलियन बार देखा जा चुका है।