TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

15 साल की टूटी शादी, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम कपल हुआ अलग

Lata Sabharwal Sanjeev Seth separation: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार और फिर शादी करने वाला स्टार कपल लता सबरवाल और संजीव सेठ के रिश्ते में दरार आ गई है। लता सबरवाल ने पति संजीव सेठ से अलग होने का ऐलान किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है।

लता-संजीव हुए अलग (Image Credit: Instagram)
Lata Sabharwal Sanjeev Seth separation: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम कपल की शादी में दरार आ गई है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की मां और पिता का रोल निभाने वाली जोड़ी लता सबरवाल और संजीव सेठ रियल लाइफ में भी पति-पत्नी थे, लेकिन अब शादी के 15 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। टीवी एक्ट्रेस लता सबरवाल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने पति संजीव सेठ से अलग होने की जानकारी दी है। लता और संजीव दोनों को राजन शाही के सीरियल के सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था और फिर दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए शादी रचाई थी, मगर इतने साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। यह भी पढ़ें: Yoga से खुद फिट रखती हैं ये हसीनाएं, चेहरा देख नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा

लता सबरवाल-संजीव सेठ हुए अलग

ऑन स्क्रीन से ऑफ स्क्रीन कपल बने लता सबरवाल और संजीव सेठ के रिश्ते में दरार आ गई है। लता सबरवाल ने पति संजीव सेठ से अलग होने का ऐलान किया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। लता ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो अपने पति संजीव से अब अलग हो गई हैं। लता ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा, 'लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं ऐलान करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो गई हूं। मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देती हूं।'

एक्ट्रेस ने की खास मांग 

संजीव सेठ और लता सबरवाल की शादी को 15 साल हो चुके हैं और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आरव है। संजीव से अलग होने की अनाउंसमेंट करने के साथ ही एक्ट्रेस ने सभी से खास रिक्वेस्ट भी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में  आगे लिखा, 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि प्लीज मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें। आभार।' सेट पर हुआ था संजीव-लता को प्यार  गौरतलब है कि संजीव सेठ और लता सबरवाल ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना खान के ऑनस्क्रीन पेरेंट्स का रोल निभाया था। संजीव और लता को इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। लता और संजीव ने साल 2010 में शादी रचाई थी और मगर अब साल 2025 में एक्ट्रेस ने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है। यह भी पढ़ें: कौन है Diana Penty के बॉयफ्रेंड हर्ष सागर? बॉलीवुड से है खास कनेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.