फिल्मी दुनिया में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी रचाई है, आज हम एक ऐसे ही टीवी कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने धर्म की दीवार को लांघ कर शादी रचाई थी। हम ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर सचिन त्यागी और उनकी वाइफ रक्षंदा की बात कर रहे है। एक्टर ने रक्षंदा से दूसरी शादी की थी और आज भी दोनों का प्यार पहले की तरह ही बना हुआ है। सबसे ज्यादा शॉकिंग बात तो यह है कि सचिन हर साल रक्षंदा के साथ रमजान में 30 दिनों के रोज भी रखते हैं।
इस बारे में उन्होंने हाल ही में टेली मसाला से बातचीत में बताया है, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं। इस दौरान एक्टर ने यह भी कहा, ‘रोजे के दौरान 12-13 घंटे बिना पानी के रहना होता है और यह बहुत मुश्किल है। मगर वो कहते हैं ना जहां पर विश्वास होता है, वहां पर हर मुश्किल पार हो जाती है। जब रक्षंदा के साथ मेरी बातचीत हुई थी, तब मैं जानना चाहता था कि इस्लाम है क्या? तो मैंने हदीस पढ़ी और सच में उसके 3000 प्वॉइंट्स थे, मैंने 1200-1400 प्वॉइंट्स पढ़ने की कोशिश की थी।’
यह भी पढ़ें: Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू, क्या बोले पापा सलीम?