Shireen Mirza Pregnancy: कियारा आडवाणी और गौहर खान के बाद एक और टीवी एक्ट्रेस के घर इस साल बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। टीवी का चर्चित सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी फैंस को दी है। ‘ये है मोहब्बतें’ में अपने किरदार से लोगों के बीच खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: 24 साल की मशहूर इन्फ्लुएंसर का निधन, बर्थडे के 2 दिन पहले तोड़ा दम
मां बनने वाली हैं शिरीन मिर्जा
‘ये है मोहब्बतें’ में डॉक्टर इशिता की ननद और रमन भल्ला की बड़ी बहन ‘सिमी’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं और 2025 में अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाली हैं। शिरीन ने अपने पति हसन सरताज के साथ एक क्यूट-सा वीडियो शेयर कर अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।
एक्ट्रेस ने दिखाया बेबी बंप
शिरीन मिर्जा और हसन सरताज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट पहने दिखाई दे रहे हैं। शिरीन मिर्जा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं, वीडियो में उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है। हसन सरताज उनके बेबी बंप पर हाथ फेरते भी दिख रहे हैं।
4 साल पहले किया निकाह
गौरतलब है कि हसन सरताज के साथ एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने 4 साल पहले 23 अक्टूबर 2021 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया था। उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, इतना ही नहीं शिरीन की शादी में ‘ये है मोहब्बतें’ के उनके कई को-स्टार्स भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: निधन से पहले इन्फ्लुएंसर Misha Agrawal का आखिरी पोस्ट, अब हो रहा वायरल