Yash Toxic Set Video Leaked: ‘केजीएफ’ स्टार यश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग में बिजी है. वहीं, उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में यश केजीएफ से ज्यादा स्मार्ट और वाइल्ड कैरेक्टर में दिखने वाले हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर यश के इस लुक की एक झलक देखने को मिली है. जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, फिल्म ‘टॉक्सिक’ के सेट से उनका एक वीडियो लीक हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि लीक वीडियो में यश क्या करते दिखाई दे रहे हैं?
‘टॉक्सिक’ के सेट से वीडियो लीक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्म ‘टॉक्सिक’ के सेट से लीक होने वाले इस वीडियो में यश गैंगस्टर के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. लीक होने वाले क्लिप में यश बालकनी में शर्टलेस होकर जींस पहने हुए सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म का एक इंटेंस सीक्वेंस है, जिसमें यश अपना जबरदस्त स्वैग दिखाते दिख रहे हैं.
Pov –
— Rukku (@RukkuTweets) October 13, 2025
My Attitude After #TOXIC FDFS 🔥🥂#Yash #ToxicTheMovie #YashBOSS pic.twitter.com/oX2GXtAueo
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी ने तोड़ा अपनी ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड, Kantara Chapter 1 ने की कितनी कमाई
बॉक्स ऑफिस का असली मोनस्टर…
‘टॉक्सिक’ के सेट से लीक होने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. वहीं, फैंस के बीच इस लीक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ने कमेंट बॉक्स में खुलकर अपनी खुशी को जाहिर किया है. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘#TOXIC FDFS के बाद मेरा एटीट्यूड.’ वहीं एक दूसरे फैन कमेंट में लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस का असली मॉन्स्टर आ रहा है.’ वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘अरे भाई, क्या यह मैन ऑफ स्टील का हेनरी कैविल है?’
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 37 मिनट की इस साउथ फिल्म में मिलेगा एटरटेनमेंट का डबल डोज, दिल छू लेगी कहानी
कब रिलीज होगी फिल्म?
गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ एक गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग अपने आखिरी फेज में है, जिसे बेंगलुरु में पूरा किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म में यश के अलावा तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी, अक्षय ओबेरॉय, नयनतारा, हुमा कुरेशी और सुदेव नायर भी अहम रोल में हैं.