Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

‘मुझे जोरदार थप्पड़ पड़ा…’ जब सोनम खान को बोल्ड फोटोशूट कराना पड़ गया था भारी

Bollywood Actress Sonam Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान ने अपनी फिल्मों और बोल्ड फोटोशूट से खास पहचान बनाई है। एक बार तो उनकी फोटो को देखकर मां से थप्पड़ भी खाने पड़े थे। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला।

Bollywood Actress Sonam Khan
Bollywood Actress Sonam Khan

Bollywood Actress Sonam Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान हमेशा अपनी लाइफ से लेकर करियर की वजह से सुर्खियों में रही हैं। 80-90 दशक की एक्ट्रेस को इंडस्ट्री का फैशन आइकन कहा जाता था। एक्टिंग से ज्यादा उनके चर्चे बोल्ड फोटोशूट की वजह से रहे हैं। काफी समय से वो एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया में वो हमेशा एक्टिव रही हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी फोटोज को शेयर करके बताया था कि कैसे उनकी मां ने उनकी बोल्ड फोटोज को देखने के बाद उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

बोल्ड फोटोशूट देख मां को आया था गुस्सा

सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए पुराने किस्से को शेयर करते हुए बताया है कि कैसे एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से उन्हें अपनी मां से थप्पड़ खाना पड़ा था। उन्होंने एक स्किन-कलर की शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराया था, जिसे देखकर उनकी मां ने गुस्से में मैगजीन फाड़ दी थी। सोनम बताया था कि उनके माता-पिता हमेशा उनके लिए प्रोटेक्टिव रहे हैं।

डायरेक्टर के सजेशन पर बदला नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान का रियल नाम बख्तावर खान है। इनका फिल्मी करियर कई कई विवादों और अचीवमेंट से भरा रहा है। एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सजेशन पर अपना स्क्रीन नाम “सोनम” रखा था। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुराद की पोती और एक्टर रजा मुराद की भतीजी सोनम ने 1988 में फिल्म ‘विजय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने ‘त्रिदेव’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया।

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2024: Netflix पर 2024 में इन 5 फिल्मों ने जमाई धाक, 1 तो थी सीक्वल

सोनम खान करियर

सोनम ने अपने करियर में त्रिदेव में ‘रेणुका’, मिट्टी और सोना में ‘अनुपमा’ और ‘नीलिमा’ का डबल रोल किया। सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘सोनू’ नाम का रोल किया। 90 के दशक में सोनम ने अपनी बोल्ड और धांसू रोल से फैंस का दिल जीता। सोनम खान की लाइफ और करियर आज भी बॉलीवुड के चर्चित किस्सों में से एक है।

यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun बनीं नई टाइमगॉट, वोटिंग ट्रेंड में बड़ा फेरबदल, दुश्मन होगा बेघर?

First published on: Dec 19, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.