Tuesday, 23 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

दिल्ली की ‘लव कुश रामलीला’ से बाहर हुईं पूनम पांडे, नहीं निभाएंग मंदोदरी का रोल,जानिए वजह

Why Poonam Pandey Dropped From Delhi Luv Kush Ramlila: लव कुश रामलीला कमेटी ने इस बात को लेकर अनाउंसमेंट की है कि इस साल लाल किले पर रामलीला में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में से पूनम पांडे का नाम हटा रहे हैं.

Why Poonam Pandey Dropped From Delhi Luv Kush Ramlila
पूनम पांडे नहीं निभाएंग मंदोदरी का रोल (photo source- instagram)

Why Poonam Pandey dropped from Delhi Luv Kush Ramlila: लव कुश रामलीला कमिटी की तरफ से पुराणी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार नहीं निभाएंगी. कमेटी मेंबर्स ने दिल्ली में एक कांफ्रेंस रखा जहां कमेटी का फैसला सुनाया गया. यह फैसला काफी सोच समझ और विचार कर के लिया गया है. खबर आने के बाद से ही समाज के विभिन्न वर्गों से आपत्तियां मिल रही थीं. लंबी बातचीत के बाद, कमेटी ने सभी मेंबर्स की सहमति से फैसला लिया गया कि इस साल रावण की पत्नी  मंदोदरी का रोल किसी और कलाकार द्वारा निभाया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह?

क्यों लिया यह फैसला?

रामलीला आयोजन समिति के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमे वह कहते हैं कि शुरू में कमेटी के इनविटेशन पर पूनम पांडे मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गई थीं. हालांकि जब उनके नाम की ऑफिसियल अनाउंसमेंट होने के बाद कई संस्थाओं और समूहों ने इस फैसले पर आपत्ति जताई और सवाल उठाए. लव कुश रामलीला कमेटी के मुताबिक रामलीला के उद्देश्य भगवान श्री राम के संदेश को समाज तक पहुंचना है जिसमें यह आपत्तियां उस उद्देश्य में बाधा बन सकती हैं. कमेटी ने उम्मीद जताई है कि पूनम उनके फैसले को समझेंगी और स्वीकार करेंगी.

पूनम क्यों रखेंगी पूरे नवरात्र व्रत ?

पूनम की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन या स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. हालांकि, एक दिन पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बताती हैं कि उन्हें मंदोदरी जैसा अहम किरदार निभाने का मौका मिला है, और इसके लिए वह बहुत एक्ससाइटेड हैं. वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पूरे नवरात्र व्रत रखने का फैसला किया है ताकि वह इस किरदार को पूरी शुद्धता और मन लगाकर निभा सकें. लेकिन अब जब उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया है, दर्शक अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगे पूनम इस पर क्या कहेंगी

First published on: Sep 23, 2025 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.