Mohit Suri Call Saiyaara Star Fraud: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए रिकोर्ड बना रही है। सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ देखने वाले लोगों की भीड़ में 17 दिन बाद भी कोई कमी नहीं आई। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री और कहानी लोगों को सिनेमाघरों खींचकर ला रही है। फिल्म की कामयाबी के बीच डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म की कास्ट सिलेक्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर को ‘धोखेबाज’ बताया है।
‘सैयारा’ के कृष कपूर
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कृष कपूर के लिए अहान की कास्टिंग पर कहा कि उन पर किसी ने अहान को फिल्म में लेने का दबाव नहीं डाला और न ही किसी ने उन्हें अहान को फिल्म में लेने के लिए मनाया। सैयारा के लिए उन्हें अहान का नाम किसी एक्टर ने सुझाया था। उन्होंने उनकी फोटो दिखाते हुए कहा कि ये हैं आपके कृष कपूर और आपको उनसे मिलना चाहिए। अहान भी बहुत जिद्दी हैं।
Finally after 10 days
A movie has passed the ticket booking trend of #Saiyaara on #BookMyShowLatest updates show #MahavatarNarsimha has passed the booking trends of the romantic blockbuster by #MohitSuri in last one hour! UNBELIEVABLE!!!
Another bonafide HIT and FIRST… pic.twitter.com/w8OyxtUTJv
— Movies Plexus (@MoviesPlexus) July 28, 2025
अहान और मोहित सूरी की मुलाकात
मोहित सूरी ने आगे कहा कि जब उनकी मुलाकात अहान से हुई तो वो उन्हें बहुत ही डरपोक और कम बोलने वाले लड़के लगे। अहान को देखकर लगा कि ये वो नहीं है जो मैं अपनी फिल्म के लिए ढूंढ रहा हूं। मुझे तो एक बदतमीज लड़का चाहिए। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि आहान इस समय मुझसे ‘आशिकी 2’ के डायरेक्टर के तौर पर मिल रहा है। इसलिए वो उसे डिनर पर ले गए, जहां उसके व्यवहार को देखकर मैं उसे मना करने वाला था। तभी आदी सर ने आहान से कहा कि सर कहना बंद करो और मोहित बोलो। इसके बाद वो आहान के साथ रात में बाहर घूमने गए, जहां उन्होंने अहान को अपनी फिल्म का कृष कपूर नजर आया। वो ऐसा वक्त था जब आहान में उन्हें एक बेबाक, बदतमीज और नेकदिल लड़का दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने का नया कमाल, आमिर-शाहरुख को पछाड़ आगे निकले अहान पांडे और अनीत
ऑडिशन का आखिरी दिन
मोहित सूरी ने आगे बताया कि उन्हें याद है कि अहान ने ऑडिशन के आखिरी दिन उन्हें अपना पुराना ‘खराब ऑडिशन’ वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर उन्हें लगा कि इस किरदार के लिए अहान बिल्कुल फिट नहीं हैं क्योंकि कैरेक्टर के अनुसार उनका व्यवहार बहुत ज्यादा अच्छा था। लेकिन अगर मैं फिल्म में अहान को कास्ट नहीं करता तो मुझे कभी उनकी काबिलियत का अंदाजा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्होंने अहान की काबिलियत का अभी आधा भी इस्तेमाल नहीं किया है। वह बहुत ही अमेजिंग इंसान हैं, मुझे यकीन है कि कोई और निर्देशक उन्हें जरूर दुनिया के सामने लाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अहान बहुत बड़े धोखेबाज हैं।