Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Kangana Ranaut कोलकाता रेप मर्डर केस पर चुप क्यों? योगिता भयाह ने एक्ट्रेस से पूछा सवाल…

Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर केस मामले को लेकर देशवासी गुस्से में हैं, अब एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाह ने भी कंगना रनौत से इस केस पर तीखे सवाल पूछे हैं, साथ ही लोगों ने भी कमेंट कर एक्ट्रेस के प्रति अपना गुस्सा जताया...

Kolkata rape murder case
इमेज क्रेडिट: Google

Kolkata rape murder case: कोलकाता रेप मर्डर केस (Kolkata rape murder case) के बाद से पूरे देशवासियों के दिल में गुस्से की आग धधक रही है। हर कोई आरोपी को इस दरिंदगी के लिए जल्द से जल्द सजा दिलवाना चाहता है। कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और फिर उसके मर्डर के मामले में पूरे देश में हंगामा जारी है। पीड़िता के परिवार वालों के साथ ही आम लोगों से लेकर खास लोगों तक ने इस मुहिम में जंग छेड़ दी है। अब एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाह (Anti-Rape Activist,Yogita Bhayana) ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर  सवालों की बौछार कर दी है।

दरअसल कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस मुद्दे पर अभी तक एक्ट्रेस से राजनीतिज्ञ बनी कंगना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में योगिता ने एक्ट्रेस से तीखे सवाल पूछे हैं और  लोगों ने भी कमेंट कर अभिनेत्री से कोलकाता रेप मर्डर केस पर सवाल किए हैं।

योगिता भयाह ने कंगना से पूछे तीखे सवाल

योगिता भयाह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट  लिखा है। उसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में गई कंगना रनौत से पूछा कि- कंगना रनौत जी… कैसी हैं सब खैरियत है ना? उन्होंने पूछा Vinesh Phoghat के ओलंपिक संघर्ष में आपने फौरन बड़प्पन दिखाया… आपने फाइनल से पहले ही कर्तव्यों का हवाला देकर फटाफट सुर्खियां बटोर ली.. अब देश में महिलाओं के बदहाली पर आपकी तेज टिप्पणी का बेसब्री से इंतजार है मगर आप तो बिल्कुल सुन्न सन्नाटा हो गई।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्ट्रेस ब्राह्मण स्टार से रचाई शादी, जबरदस्ती बदला नाम, फिल्मों से भी हुई गायब

याद दिलाया कि हाल ही में कहां कहां हुई हैवानियत

योगिता भयाह ने कंगना से कहा कि देश तो खैर बड़ा विषय है आप व्यस्त होंगी #Kolkata के बारे में पता होगा लेकिन #Himachal से बहुत दूर है। लेकिन #Uttarakhand तो बगल में है बहन, #Dehradun में #Nurse के साथ जैसी हैवानियत हुई उस पर भी आपकी खामोशी बहुत कुछ कह रही है।  #Rajasthan #Bihar #MadhyaPradesh #Tamilnadu #UP तमाम जगहों पर औरतों के साथ इतना बुरा हो रहा है ! आपसे उम्मीद थी आपकी बात का वजन है। सोचा था आपके आने से महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा लेकिन आप तो अभी से किनारा कस्सी करने लगी।

लोगों ने भी किया रिएक्ट

योगिता भयाह के इस पोस्ट पर अब लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया है। एक ने कंगना से कहा- ये भी सिलेंडर वाली से कम नहीं हैं मतलब दूसरी सिलेंडर वाली समझो …धीरे-धीरे कंगना के भी राजनीतिक रंग चढ़ने लगा ! दूसरे ने लिखा- सच कहा बहन आप ने इनके बोलने का तो आवाम बे सबरी से इंतज़ार कर रही हैं । कृपा करके कंगना जी आवाज़ बने लाचार मजबूर बहनों की आवाज़ बने उनकी जो आंखे आप की तरफ देख रही हैं। तीसरे ने लिखा- आप भी किससे उम्मीद कर रही हैं?

Kangana ranaut

एक अन्य ने लिखा- राज्य में किसकी सरकार है, के हिसाब से बयान देती हैं। एक और यूजर ने लिखा- एक पार्टी की नेता पहले हैं और अब महिलाओं के लिए शायद ही कभी बोलें? हां बोलेंगी अगर मुद्दा गैर बीजेपी शासित प्रदेश का हो। महिलाओं के लिए खास कोई फिक्र थोड़े ही है वरना हर महिला अपराध के लिए समान रूप से सख्त सवाल उठाती दिखती। इसी तरह के कई अन्य कमेंट्स भी आए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ के आगे ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ का छूटा पसीना, जानें कैसा रहा पांचवें दिन का कलेक्शन

First published on: Aug 20, 2024 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.