बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो थिएटर्स में खास कमाल नहीं दिखा पातीं, लेकिन ओटीटी पर आते ही ये मूवीज छा जाती हैं। भले ही इन मूवीज की कहानी किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से भी अच्छी हो, इसके बाद भी इन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है। ’12वीं फेल’ के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। ‘एनिमल’ के मुकाबले विक्रांत मैसी की ये मूवी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। वहीं अब ‘वनवास’ एक्ट्रेस सिमरत कौर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की है। साथ ही बताया है कि ‘वनवास’ और ’12वीं फेल’ जैसी मूवीज सिनेमाघरों में अच्छी कमाई क्यों नहीं कर पाती?
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री वर्मा का ‘देखा जी देखा मैंने’ गाना वायरल, फैंस बोले- पर्सनल लाइफ से जुड़ा…
क्या बोलीं सिमरत कौर?
सिमरत कौर ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आजकल लोग बड़े बजट की मूवीज और बड़े एक्टर्स की मूवी को ही सिनेमाघरों में देखना पसंद करते हैं। ’12वीं फेल’ के साथ भी ऐसा ही हुआ। थिएटर्स में लोगों ने उसे ज्यादा नहीं देखा और एनिमल ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं जब ’12वीं फेल’ को ओटीटी पर रिलीज किया गया तो वो ब्लॉकबस्टर बन गई। ये सच्चाई है छोटे बजट की मूवीज की कहानी भले ही कितनी भी अच्छी हो लेकिन बड़ी मूवीज के मुकाबले वो सिनेमाघरों में अपनी पहचान नहीं बना पातीं।
एक्शन मूवीज की ज्यादा ऑडियंस
सिमरत कौर ने आगे कहा कि ‘वनवास’ मूवी के साथ भी ऐसा ही हुआ। पहले चाहे छोटे बजट की फिल्में हो या बड़े बजट की, सभी मूवीज को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाता था। लेकिन अब लोगों का नजरिया बदल गया है। अब ऑडियंस छोटे बजट की मूवी को ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ये ही वजह है कि किसी भी बड़े बजट की मूवी के आगे कोई दूसरी हल्की-फुल्की मूवी नहीं टिक पाती। सिमरत ने आगे कहा कि ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी एक्शन मूवीज का मजा थिएटर में ही आता है।
इन मूवीज में काम कर चुकीं सिमरत
बता दें सिमरत कौर सनी देओल की ‘गदर 2’ में भी लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। उनकी एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया था। हाल ही में उनकी ‘वनवास’ मूवी भी रिलीज हुई थी। हालांकि ये मूवी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं सिमरत ने हाल ही में ‘सनम तेरी कसम 2’ में लीड रोल प्ले करने की भी इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन लीक हुई विक्की कौशल की ‘छावा’, इंटरनेट पर 1,818 से ज्यादा शेयर हुए लिंक्स; केस दर्ज