Who was Superman’s villain, General Zod?: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। सुपरमैन फिल्मों में जनरल जॉड का किरदार निभाकर दुनिया भर में नाम कमाने वाले एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। उन्होंने 87 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने हॉलीवुड की कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिनमें सुपरमैन फ्रेंचाइजी और द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्मों में काम करने से पहले विश्व युद्ध के बम धमाके में बाल-बाल बचे थे। टेरेंस के निधन की जानकारी स्टैम्प परिवार ने दी है। चलिए जानते हैं कि सुपरमैन के विलेन जनरल जॉड उर्फ टेरेंस स्टैम्प कौन थे।
कौन थे टेरेंस स्टैम्प उर्फ जनरल जॉड?
टेरेंस स्टैम्प का जन्म साल 1938 में लंदन के ईस्ट एंड में हुआ था। उनके पिता एक टगबोट स्टोकर थे। एक्टर टेरेंस स्टैम्प हॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें हमेशा सुपरमैन फिल्मों में उनके विलेन के किरदार जनरल जॉड के लिए याद किया जाता है। जनरल जॉड के किरदार ने उन्हें दुनिया भर में एक खास पहचान दिलाई थी। इस एक किरदार की वजह से वे 1960 के दशक के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए थे। उनकी फिल्म ‘द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला’ और ‘क्वीन ऑफ द डेजर्ट’ को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था।
We’re saddened to hear of the passing of Terence Stamp, aged 87. Well known for playing General Zod in the Superman films, Stamp was nominated for two BAFTAs in 1963 and 1995 for his work in Billy Budd and The Adventures Of Priscilla, Queen Of The Desert. pic.twitter.com/ALZaFfF4Ua
— BAFTA (@BAFTA) August 17, 2025
विश्व युद्ध के बम धमाके में बाल-बाल बचे
टेरेंस स्टैम्प ने एक बार बताया था कि वह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक बार बम विस्फोट के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद उन्होंने स्कूल की पढ़ाई छोड़कर एड्स में काम करना शुरू कर दिया, जिसके जरिए उन्हें ड्रामा स्कूल में स्कॉलरशिप मिली, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। इसके बाद ही उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद स्टैम्प ने रिचर्ड डोनर की फिल्म सुपरमैन और सुपरमैन II में विलेन जनरल जॉड का किरदार निभाया, जिसने उन्हें दुनियाभर में फेमस कर दिया।
यह भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 4: चौथे दिन Coolie ने की इतनी कमाई, 200 करोड़ से कुछ ही कदम दूर
परिवार ने दी निधन की खबर
टेरेंस स्टैम्प के निधन की जानकारी देते हुए उनके परिवार ने कहा कि टेरेंस स्टैम्प अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन एक एक्टर और राइटर के रूप में उनकी विरासत हमेशा आने वाली पीढ़ी को नया रास्ता दिखाएगी।