Asfiya Khan Death: मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान की दर्दनाक मौत हो गई है। यह भयानक सड़क हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे वे पर पनवेल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में पहले असफिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में 4 लोग भी घायल हैं। चलिए जानते हैं कि असफिया कौन हैं और उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ।
असफिया खान की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पनवेल तालुका पुलिस पहुंची। पुलिस की टीम ने सबसे पहले असफिया खान समेत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां असफिया खान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं बाकी के 4 लोगों का इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर असफिया खान की रोड एक्सीडेंट में मौत
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2025
◆ मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास हुई मौत
◆ अस्पताल पहुंचने से पहले ही असफिया की मौत हो गई
Lucknow Influencer Asfiya Khan Passes Away | #AsfiyaKhan pic.twitter.com/D9yN0fglOR
चकनाचूर हो गई कार
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टोयोटा अर्बन क्रूजर (UP 32 MU 2287) को ड्राइवर नूर आलम खान चला रहे थे। एक्सप्रेसवे वे पर ड्राइवर लापरवाही के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। इस दौरान गाड़ी का बैलेंस खो गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान गाड़ी ने सड़क पर 3 से 4 बार पलटी खाई। इसके बाद चकनाचूर हो गई।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: चाह कर भी IAS नहीं बन पाएगी ये 12 साल की लड़की, वजह जानकर रेहा के निकले आंसू
कौन थीं असफिया खान?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली थीं। इंस्टाग्राम पर रील के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी जरूरी बातें लोगों के साथ शेयर करती थीं। इसके अलावा असफिया खान इंस्टाग्राम ट्रेंड को भी अच्छे से फॉलो करती थीं। इसके जरिए वह ब्रांड कॉलैब करती थीं और कमाई करती थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 33 हजार फॉलोअर्स हैं और उन्होंने 1 हजार से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं। असफिया के निधन पर उनके फॉलोअर्स भी काफी दुखी हैं। वे सोशल मीडिया पर असफिया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।