धीरज कुमार एक मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देशक थे, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक में खास पहचान बनाई थी। 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बताया गया कि वे निमोनिया से पीड़ित थे और हालत बिगड़ने पर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
धीरज कुमार को ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘बहारों फूल बरसाओ’ जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। सोमवार को जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उनके परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। उस वक्त उनके परिवार ने मीडिया से प्राइवेसी की अपील करते हुए उनके ठीक होने की दुआ मांगी थी।
धीरज ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने फिल्मफेयर टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें राजेश खन्ना पहले स्थान पर रहे, सुभाष घई दूसरे और धीरज कुमार तीसरे स्थान पर आए थे। इन तीनों ने बाद में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
कई फिल्मों में निभाए यादगार किरदार
1970 के दशक से लेकर 1985 तक धीरज कुमार ने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। उनके अभिनय करियर की खास फिल्मों में ‘हीरा पन्ना’, ‘शिरडी के साईं बाबा’, ‘सरगम’, ‘मांग भरो सजना’, ‘क्रांति’, ‘पुराना मंदिर’, ‘कर्म युद्ध’ और ‘बेपनाह’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इनमें उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई।
टीवी जगत में दिया अहम योगदान
फिल्मों के बाद उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी बड़ा योगदान दिया। उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘क्रिएटिव आई’ शुरू किया, जिसके बैनर तले कई लोकप्रिय टीवी शो बनाए। इनमें ‘ओम नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘मिली’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘मन में है विश्वास’, ‘ये प्यार ना होगा कम’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘नादानियां’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शोज शामिल हैं। इन सीरियलों ने उन्हें टीवी दर्शकों के बीच भी बहुत लोकप्रिय बना दिया। धीरज कुमार की पहचान एक बहुमुखी कलाकार के रूप में रही है, जिन्होंने एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन, में कामयाबी हासिल की।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के को-एक्टर का निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे Dheeraj Kumar