Who is Veena Nagra?: कलर्स के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इस समय सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो में टीवी से लेकर स्पोर्ट्स फिल्मों तक के सेलिब्रिटी कपल एक साथ दिखाई दे रहे हैं। अब तक इस शो के 3 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। शो का तीसरा एपिसोड काफी मजेदार और खास रहा। इस एपिसोड में सेलिब्रेटी कपल को अलग-अलग टास्क करवाए गए। लेकिन शो के आखिर के टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट था, और वो ये था कि इस टास्क की जज वीना नागरा बनी। चलिए जानते हैं कि आखिर वीना नागरा कौन हैं। और ये सेलिब्रिटीज के बीच क्यों फेमस हैं?
शो का आखिरी टास्क
सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुखी के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में आखिरी टास्क के दौरान सभी पतियों को अपनी पत्नियों के हाथ में मेहंदी लगाने का काम दिया गया। इस टास्क को जज करने के लिए वीना नागरा को बुलाया गया। वीना नागरा के आने पर सभी एक्ट्रेस खुश हो गईं। इस टास्क में स्वारा-फहाद, रूबिना-अभिनव, हिना-रॉकी और गीता-पवन ने हिस्सा लिया। इस टास्क में वीना नागरा ने हिना खान और रॉकी को विनर घोषित किया है। इस दौरान हिना खान काफी भावुक दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: ‘बॉडी में एब’ चाहिए, ऐब नहीं’, Shamita shetty और Huma Qureshi को लव पार्टनर में क्या-क्या चाहिए?
कौन हैं वीना नागरा?
वीना नागरा मशहूर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं। मनोरंजन जगत की लगभग सभी शादियों में वीना नागरा ने हीरोइन दुल्हनों के हाथों को अपने मेहंदी के डिजाइन से सजाया है। इसमें दीपिका पादुकोण, हिना खान, स्वारा भास्कर, राधिका अंबानी, श्रीदेवी, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। वीना नागरा को सालों से मेहंदी का अनुभव है। श्रीदेवी ने एक बार बताया था कि वीना नागरा उनकी फेवरेट मेहंदी आर्टिस्ट हैं। इसलिए वह हर साल करवाचौथ पर उन्हीं से अपने हाथों पर मेहंदी लगवाती थीं।