THE ARCHIES ACTOR VEDANG RAINA: फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (THE ARCHIES) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। स्टारकिड्स से सजी इस फिल्म में एक न्यू कमर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और उसकी एक्टिंग की तुलना लोग इंडस्ट्री की दमदार एक्टर रणवीर सिंह से हो रही है। हम बात कर रहे हैं ‘द आर्चीज’ एक्टर वेदांग रैना(VEDANG RAINA) की। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर को पीछे छोड़ते हुए वेदांग ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें: TV इंडस्ट्री की फेमस हसीना ने रचाई गुपचुप शादी, वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज
कौन है वेदांग रैना (THE ARCHIES ACTOR VEDANG RAINA)
‘द आर्चीज’ (THE ARCHIES) में वेदांग रैना(VEDANG RAINA) को रेगी मेंटल के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया है। 7 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म में वेदांग की खूब तारीफ हो रही है और लोग उन्हें जूनियर रणवीर सिंह तक कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें रणवीर सिंह कहना शुरू कर दिया है। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की बजाय लोगों को रेगी मेंटल के कैरेक्टर ने इंप्रेस किया है और लोग उनकी एक्टिंग को काफी सराह रहे हैं।
रणवीर सिंह से हो रही तुलना (THE ARCHIES ACTOR VEDANG RAINA)
am i the only person who thinks vedang raina in the archies looks like a young version of ranveer singh, he’s extremely FINE hello !!!
— aish (@aishpshh) December 8, 2023
‘द आर्चीज’ (THE ARCHIES) देखने के बाद सोशल मीडिया पर वेदांग रैना(VEDANG RAINA) का नाम चर्चा का विषय बन गया है। इस फिल्म में रेगी मेंटल के रोल को जिस तरह से वेदांग ने पर्दे पर उतारा है, उसे देखकर एक सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जूनियर रणवीर सिंह कहा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘वेदांग रैना बहुत ही क्यूट लग रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘द आर्चीज में अगर कोई उभर कर आया है तो वो वेदांग रैना है’।
स्टारकिड्स से लदी फिल्म
वेदांग रैना के साथ तीन स्टारकिड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के अलावा अदिति सहगल, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा जैसे न्यू कमर्स ने भी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। खबरों के मुताबिक, ‘द आर्चीज’ के बाद वेदांग रैना डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गए हैं और उन्हें फिल्मों की ऑफर भी मिलने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन अनटाइटल फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।