---विज्ञापन---

मोहनलाल की L2: Empuraan का विलेन कौन? जिसने उड़ाया गर्दा! मिस्ट्री से उठा पर्दा

सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर एल2: एम्पुरान रिलीज हो गई है, इस फिल्म के विलेन को लेकर एक मिस्ट्री बनी हुई थी,जिसकी पहली झलक देख लोग आमिर खान समझ रहे थे। अब मूवी के रिलीज होते ही ये सस्पेंस खत्म हो गया है और मूवी का असली विलेन कौन है, वो भी रिवील हो गया है।

L2 Empuraan
L2 Empuraan

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर एल2: एम्पुरान रिलीज हो गई है, जिसका डायरेक्शन एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। 27 मार्च को इस मलयालम मूवी ने थियेटर में दस्तक दी है और फिल्म ने आते ही फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, इस फिल्म के विलेन को लेकर एक मिस्ट्री बनी हुई थी,जिसकी पहली झलक देख लोग आमिर खान समझ रहे थे।

पोस्टर में विलेन ने काले रंग की जैकेट पहनी थी और वो उल्टा खड़ा दिखाई दिया था। तभी से फैंस मूवी के विलेन के बारे में जानने के लिए बेकरार थे, अब मूवी के रिलीज होते ही ये सस्पेंस खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट वीडियो लीक मामले के बीच साउथ एक्ट्रेस का पहला पोस्ट, कर दिया ये काम

कौन है ‘एल2: एम्पुरान’ का विलेन?

ज्यादा सस्पेंस न बनाते हुए चलिए आपको बताते हैं कि ‘एल2: एम्पुरान’ का विलेन आखिर कौन है, जिसे अभी तक मेकर्स ने सस्पेंस में रखा था। मूवी की रिलीज के साथ ही यह पुष्टि हो गई है कि यह कोरियाई-अमेरिकी एक्टर रिक यून हैं, जो ‘ एल2: एम्पुरान’ में विलेन बने हैं। जो मोहनलाल की फिल्म में शेन ट्रायड के नेता का रोल प्ले कर रहे हैं और उन्होंने अपने रोल से लोगों को इंप्रेस किया है।

अटकलों के बीच मिला था हिंट

‘एल2: एम्पुरान’ से विलेन का पोस्टर आने के बाद लोगों के बीच सवाल खड़े हो गए थे कि आखिर यह कौन है? कुछ लोग पोस्टर को देखकर आमिर खान का नाम ले रहे थे, लेकिन उसी बीच यू.के. स्थित एक टैलेंट एजेंसी ने फिल्म में रिक यून और एंड्रिया तिवादार की एंट्री की जानकारी दी थी, जिसके बाद लोग कयास लगा रहे थे कि हो ना हो मूवी में विलेन के रोल में एक्टर रिकू यून ही नजर आने वाले हैं, जो अब पूरी तरह से कंफर्म हो गया है।

कौन हैं एक्टर रिक यून?

रिकू यून एक कोरियाई-अमेरिकी एक्टर हैं और उनका जन्म अमेरिका में हुआ है और वो एक्टर के साथ-साथ फिल्ममेकर, राइटर और मार्शल आर्टिस्ट भी हैं। उन्हें डाई अनदर डे, निंजा असैसिन, ओलंपस हैस फॉलन और टेट्रिस में अपने किरदारों के लिए जाना जाता है। रिकू ने पहले भी कई बार विलेन का रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की 34 लाख की घड़ी देखी क्या? जिसका भगवान राम से है कनेक्शन

First published on: Mar 27, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.