Zubeen Garg Death: फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर आज इंडिया आ चुका है, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए फैंस और करीबियों की भीड़ लगी हुई है। जाहिर है कि सिंगर का निधन शुक्रवार, 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हो गया था। असम सरकार के निर्देश पर पुलिस ने जुबीन के निधन की जांच करते हुए सिद्धार्थ के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए FIR वापस लेने की अपील की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं सिद्धार्थ जिनकी तरफ पुलिस की सुई घूमी हुई है।
कौन हैं सिद्धार्थ?
बता दें कि सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सरमा है, जो सिंगर जुबीन गर्ग के मैनेजर हैं। जिस वक्त सिंगर सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए गए थे, उस वक्त उनके साथ मैनेजर सिद्धार्थ भी मौजूद थे। असम पुलिस ने जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच करते हुए मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंता के खिलाफ भी FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg के मैनेजर और इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज, असम सरकार कराएगी मौत की जांच
सिंगर की पत्नी ने शेयर किया वीडियो
जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए मैनेजर सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की अपील की है। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि जुबीन घर आ रहे हैं। वह जिंदा थे, आप लोगों ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया। मुझे उम्मीद है कि उनका अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण तरीके से होगा। राज्य प्रशासन और पुलिस हमे सपोर्ट कर रही है।’
FIR वापस लेने की सिफारिश की
गरिमा गर्ग ने वीडियो के जरिए सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ के अटूट सपोर्ट को याद किया है। साथ ही उन्हें सिंगर का भाई बताया है। गरिमा ने कहा कि जब 2020 में सिंगर को हार्ट अटैक आया था, उस वक्त सिद्धार्थ ने उनके परिवार का ध्यान रखा था। कोविड के दौरान सिद्धार्थ ही जुबीन गर्ग को बस से मुंबई लाए थे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सिद्धार्थ की उपस्थिति उनके लिए बेहद जरूरी है। इसलिए वह उन्हें जुबीन की अंतिम यात्रा में शामिल होने दें।