Radhika Apte and Benedict Taylor: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादी के 12 साल बाद मां बनी हैं। महीनों तक अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने के बाद एक्ट्रेस ने बीते शुक्रवार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मां बनने की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने अपनी बेबी गर्ल के साथ खूबसूरत सी फोटो शेयर की है। वहीं एक्ट्रेस की शादी की खबर भी फैंस को काफी टाइम बाद पता चली थी। एक्ट्रेस ने साल 2012 में गुपचुप तरीके से बेनेडिक्ट टेलर से कोर्ट मैरिज की थी। कई साल के बाद फैंस को ये पता चला था कि एक्ट्रेस शादीशुदा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस के पति बेनेडिक्ट टेलर कौन हैं?
2012 में की थी शादी
राधिका अपनी बेहतरीन एक्टिंग से जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने कई शानदार मूवीज भी दी हैं। वहीं एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। फिल्मों में आने के बाद साल 2012 में एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से बेनेडिक्ट से शादी रचाई थी। हालांकि अभी भी इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चुम दरांग ने क्यों ठुकराया करणवीर का प्यार, सलमान खान के सामने बताई वजह
एक्ट्रेस अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर भी ज्यादा फोटोज शेयर नहीं करती हैं। वहीं कुछ साल पहले ही एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में रिवील किया था कि वह शादीशुदा हैं। राधिका ने अब जब बच्चे की फोटो शेयर की है तो हर कोई जानने के लिए एक्साइटेड है कि आखिर बेनेडिक्ट कौन हैं?
कौन हैं बेनेडिक्ट?
राधिका के पति बेनेडिक्ट एक ब्रिटिश म्यूजिशियन और कंपोजर हैं। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वहीं भारतीय सिनेमा में भी उनका योगदान रहा है। बेनेडिक्ट ‘उड़ता पंजाब’, ‘कोहरा’, ‘न्यूटन’, ‘लाल कप्तान’, ‘हीरा मंडी’, ‘किलर सूप’, ‘घोस्ट स्टोरी’ जैसी मूवीज और सीरीज में म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं।
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
राधिका की मुलाकात बेनेडिक्ट से लंदन में हुई थी। साल 2011 में एक्ट्रेस कंटेंपरेरी डांस सीखने लंदन गई थी। वहीं दोनों पहली बार मिले थे। वहीं बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि दोनों कई साल तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने BFI London Film Festival 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद राधिका ने पहली बार इंस्टा पर बेबी गर्ल की फोटो शेयर की।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun को देख स्नेहा नहीं रोक पाईं आंसू, पति को गले लगा फूट-फूटकर रोईं