Saturday, 27 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन हैं सिंगर Rajvir Jawanda? जिनकी भयानक एक्सीडेंट के बाद हालत गंभीर

Rajvir Jawanda Accident: फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा का शिमला जाते वक्त भयानक एक्सीडेंट हो गया है। मोहाली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Singer Rajvir Jawanda Accident, who is Singer Rajvir Jawanda, Rajvir Jawanda Accident, Singer Rajvir Jawanda Song, Singer Rajvir Jawanda latest news
पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा एक्सीडेंट। Photo Credit- Social Media

Singer Rajvir Jawanda Accident: फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं, जिसके बाद उनकी हालत काफी क्रिटिकल बताई जा रही है। बताया जाता है कि आज शनिवार को सिंगर के साथ ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह बद्दी (हिमाचल प्रदेश) से शिमला जा रहे थे। फिलहाल मोहाली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आइए जानते हैं कि कौन हैं सिंगर राजवीर जवांदा?

सिर पर लगी है गंभीर चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर राजवीर जवांदा इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि सिंगर की बाइक की हालत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में राजवीर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सिंगर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने फिलहाल कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है। फैंस दुआ कर रहे हैं कि राजवीर जवांदा जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma से 1 करोड़ मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉमेडियन को फोन पर दी थी धमकी

कौन हैं सिंगर राजवीर जवांदा?

साल 1990 में पंजाब के जगराओं में जन्मे राजवीर जवांदा फेमस सिंगर, राइटर और एक्टर हैं। उनकी स्कूलिंग शहर के सन्मति विमल जैन स्कूल से हुई है और डीएवी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है। राजवीर को बचपन से सिंगिंग का शौक था क्योंकि वह दिग्गज सिंगर गुरदास मान के म्यूजिक के बड़े फैन थे और उनके प्रेरित भी थे। पंजाब यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद राजवीर जवांदा ने म्यूजिक कंपटीशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।

राजवीर जवांदा का करियर

राजवीर जवांदा ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2016 से की और उनका पहला सॉन्ग ‘काली जवंदे दी’ था। उन्हें पॉपुलैरिटी अगले सॉन्ग ‘मुकाबला’ से मिली। इसके बाद राजवीर ने ‘पटियाला शाही पग’, ‘सरनेम’ और ‘लैंडलॉर्ड’ जैसे कई पॉपुलर सॉन्ग इंडस्ट्री को दिए। साल 2017 में रिलीज हुआ राजवीर का सॉन्ग ‘कंगिनी’ सुपर-डुपर हिट हुआ था। इसके अलावा सूबेदार जोगिंदर सिंह के साथ वह एक्टिंग में अपना हुनर भी दिखा चुके हैं।

First published on: Sep 27, 2025 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.