---विज्ञापन---

पुलिस के रडार पर कैसे आई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं कि कौन है ज्योति मल्होत्रा और क्या है पूरा मामला?

हरियाणा की रहने वाली फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। बता दें कि वह सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉग्स और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से पहचानी जाती हैं। उन्हें अब पाकिस्तान के जासूस के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दी। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है। इसके साथ ही देश के लोग ज्योती के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है ये यूट्यूबर जो अब पाकिस्तान की जासूस बताई जा रही है?

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। वह ‘Travel with Jo’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इस चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति की उम्र 33 साल है और वह न्यू अग्रसेन कॉलोनी, घोड़ा फार्म रोड, हिसार की निवासी हैं। उनके पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Malhotra (@travelwithjo1)

 

क्या है पूरा मामला?

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां शेयर की हैं। बता दें कि साल 2023 में उन्हें पाकिस्तान का वीजा मिला था, जिसके बाद वह पड़ोसी मुल्क गईं थीं। वहां जाने से पहले उनकी भारत में ही मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के एक अधिकारी से हुई थी। इसी के बाद उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कॉन्टैक्ट हुए और धीरे-धीरे उनके वहां के लोगों से रिलेशन बढ़ते गए। ज्योति के वीडियो मिलियन व्यूज तक पहुंचते थे। खास बात यह है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिसने एजेंसियों को शक में डाला और आखिरकार मामले का खुलासा हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Malhotra (@travelwithjo1)

कैसे हुई ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी?

हिसार पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त कार्रवाई में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में ज्योति के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने फिलहाल उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके।

गिरफ्तारी से तीन दिन पहले कहां थी ज्योति?

सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, अरेस्ट होने से तीन दिन पहले ज्योति इंडोनेशिया के जकार्ता में थी। उसने इंस्टाग्राम पर जकार्ता की ट्रेन में सफर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इससे पहले एक पोस्ट में वह सिंगापुर की फ्लाइट में नजर आ रही थी। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये फोटोज उसी समय की हैं या पहले से खींची गई थीं और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Malhotra (@travelwithjo1)

 

यह भी पढ़ें:  Entertainment LIVE: अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ कान्स 2025 में प्रीमियर के लिए तैयार, शिवांगी जोशी मना रहीं अपना 27वां बर्थडे

ज्योति मल्होत्रा के पिता ने क्या कहा?

ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी की पाकिस्तान जर्नी या किसी अन्य देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति की मां से उनका तलाक हो चुका है। अब बेटी से उनका किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा, “वह दिल्ली में 20 हजार रुपये की नौकरी करती थी, फिर लॉकडाउन के समय गांव आई और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसकी कमाई कितनी है, मुझे नहीं पता।”

यह भी पढ़ें: ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, अजय देवगन की फिल्म ने 17वें दिन भी बटोरी मोटी कमाई

 

First published on: May 18, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.