Who is Deepti Bhatnagar?: बॉलीवुड की फेमस देओल फेमिली इन दिनों एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर परेशान है. इस परिवार के हर एक सदस्य को फैंस जानते और पहचानते हैं. जहां सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल ने पिता की एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाया है. वहीं, अहाना देओल, विजेता और अजीता लाइमलाइट से दूर ही हैं. लेकिन आज आपको धर्मेंद्र के परिवार के एक ऐसे सदस्य से मिलवाएंगे, जिन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नाम कमाने वाली देओल परिवार के इस मेंबर का नाम दीप्ति भटनागर है. चलिए आपको बताते हैं कि दीप्ति भटनागर कौन हैं और धर्मेंद्र से उनका क्या रिश्ता है.
कौन हैं दीप्ति भटनागर?
दीप्ति भटनागर रिश्ते में एक्टर धर्मेंद्र की बहू लगती हैं. दीप्ति धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य की पत्नी हैं. दीप्ति भटनागर ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर अपनी एक नई राह शुरू की. आज वो एक सफल डिजिटल क्रिएटर और ट्रैवल व्लॉगर हैं, जो दुनिया भर में यात्रा करती हैं. उन्होंने रेड कार्पेट को छोड़कर एयरपोर्ट को चुना और वेब सीरीज की जगह ट्रैवल सीरीज शुरू की. आज वो YouTube की एक फेमस ट्रैवल व्लॉगर बन गई हैं.
यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला बने Pati Patni Aur Panga के विनर, सबको पछाड़ कर हासिल की लड्डू ट्रॉफी
दीप्ति का यूट्यूब चैनल
दीप्ति भटनागर के यूट्यूब चैनल TravelWith DeeptiBhatnagar पर 278 वीडियो और 190,000 सब्सक्राइबर हैं. दीप्ति भटनागर बताती है कि ट्रैवल यूट्यूबर बनने के बाद अब उनकी जिंदगी में कोई तनाव नहीं है, वो अपनी इस जिंदगी से काफी खुश हैं.
18 की उम्र में जीता मिस इंडिया का खिताब
बता दें कि दीप्ति भटनागर ने 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. बतौर मॉडल दीप्ति भटनागर का करियर काफी अच्छा चल रहा था. उन्होंने महज एक साल की कमाई से जुहू में माधुरी दीक्षित से अपना पहला घर खरीद लिया.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम
इसके साल 1995 में दीप्ति ने फिल्म ‘राम शस्त्र’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके साल ही उन्होंने तेलुगु ‘पेल्ली संददी’ और साल 1997 में तमिल फिल्म ‘धर्म चक्रम’ में काम किया है. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘इन्फर्नो’ में फ्रेड ओलेन रे के साथ काम किया. इस फिल्म में दीप्ति के साथ आर. माधवन भी थे.