Aditi Sharma: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस पर उनके पति अभिनीत कौशिक ने चीटिंग के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि गुपचुप शादी करने के चार महीने बाद ही एक्ट्रेस ने उन्हें अपने को-एक्टर संग चीट किया है। अभिनीत ने एक्ट्रेस की फैमिली पर धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अदिति शर्मा कौन हैं और उनसे जुड़ा पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar ट्रोलिंग पर कैसे करती हैं रिएक्ट? Farah Khan के सामने एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एक्ट्रेस के पति ने लगाए आरोप
दरअसल एक्ट्रेस के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लिव-इन में रहने के बाद चार महीने पहले एक्ट्रेस ने उनसे शादी की। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि इसका असर उनके करियर पर पड़ सकता है। अभिनीत ने एक्ट्रेस पर उनके को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता संग चीट करने का भी आरोप लगाया। हालांकि एक्ट्रेस ने इस पर अभी तक कोई सफाई नहीं दी है।
कौन हैं अदिति शर्मा?
अदिति शर्मा छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस कम समय में छोटे पर्दे पर बड़ी छाप छोड़ चुकी हैं। ‘अपोलिना’, ‘सपनों की ऊंची उड़ान’, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’, ‘रब से है दुआ’ और ‘ये जादू है जिन्न का’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वहीं अब शादी के चार महीने बाद ही एक्ट्रेस का तलाक होने जा रहा है।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने दी सफाई
वहीं एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सामर्थ्य गुप्ता ने इस पर अपनी सफाई भी दी है। उन्होंने बताया कि मुझ पर फालतू में आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं और अदिति बस अच्छे दोस्त हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसका पाकिस्तान क्रिकेटर पर आया दिल, ‘नागिन’ ने बनाया स्टार, शादीशुदा एक्टर से जुड़ा नाम; पहचाना कौन?