‘मिस्टर इंडिया’, ‘मस्ती’,’शहंशाह’, ‘चालबाज’, ‘सौ करोड़’,’सीआईडी’,’इंसानियत’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाने वाले एक्टर पिछले 7 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं। बॉलीवुड का ये हैंडसम एक्टर आज काफी बदल गया है और उनको पहचानपाना भी मुश्किल हो गया है। हम एक्टर आफताब शिवदासानी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी,जी हां, फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में अनाथ बच्चे का रोल आफताब ने भी निभाया था। लंबे समय तक फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर 7 साल से बॉलीवुड से दूर हैं, उनकी हिन्दी फिल्म करीब 7 साल पहले साल 2019 में आई ‘सेटर्स’ थी। हालांकि फिल्मों से दूर एक्टर करोड़ों में कमाई कर रहे हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट्स और प्रोडक्शन हाउस से सलाना करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। जल्द ही वो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों से कमबैक करने वाले हैं, जिसमें ‘रिवाज’ और ‘मस्ती 4’ समेत कई नाम शुमार हैं।
यह भी पढ़ें: Marco फेम एक्टर ने रचाई सीक्रेट वेडिंग, पत्नी के साथ पहली फोटो आई सामने