Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Shatrughan Sinha को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, अपनी ही शादी में पहुंचे थे तीन घंटे लेट

Shatrughan Sinha Throwback Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही शादी में तीन घंटे लेट पहुंचे थे। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। आइए आपको भी बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

Shatrughan Sinha Throwback Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। एक्टर ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अभिनेता अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी खुलकर बात करते नजर आते हैं। हाल ही में उनका पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें वह अपनी निजी लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। एक्टर बोलते नजर आए कि अपनी ही शादी में वह तीन घंटे लेट पहुंचे थे। आइए आपको भी बताते हैं शत्रुघ्न सिन्हा की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।

बीवी ने लिया था वादा

दिग्गज एक्टर ने साल 2016 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई। एक्टर ने एक किताब में उल्लेख किया है कि उनकी बीवी पूनम सिन्हा ने उन्हें किसी और महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद उनकी पत्नी ने एक्टर से वादा लिया था कि वह इसके बाद कभी भी ऐसा नहीं करेंगे।

शादी में पहुंचे थे तीन घंटे लेट

वहीं एक्टर ने आगे एक मजाकिया अंदाज में कहा, ‘शादी से पहले उनकी सिचुएशन ये नहीं थी कि किससे शादी करें, बल्कि ये थी कि किससे शादी न करें।’ इसके बाद एक्टर ने अपनी शादी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी में तीन घंटे देरी से पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को चटाई धूल, कमाई जान उड़ जाएंगे होश

पूनम और शत्रुघ्न की प्रेम कहानी

पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम कहानी काफी फिल्मी रही है। एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद किया था। दोनों पहली बार ट्रेन में मिले थे। वह एक दूसरे के सामने बैठे थे और भावुक थे। वहीं इस दौरान पूनम की चाची ने एक्टर को अपना मुंबई का पता दिया था और इसके बाद पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। 14 साल की दोस्ती के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

बीवी को बताया बैक बोन

वहीं एक्टर ने अपनी बीवी पूनम को परिवार की बैक बोन मनाते हैं। एक्टर ने कहा, ‘आउटडोर शूटिंग होने के बावजूद भी पूनम ने कभी बच्चों को पीछे नहीं छोड़ा। अपने हेक्टिक शेड्यूल के बाद भी वह परिवार का पूरा ध्यान रखती थीं और अभी भी रखती हैं। शत्रुघ्न और पूनम की तीन बच्चे हैं। इनका नाम सोनाक्षी, लव और कुश है।

यह भी पढ़ें: महज 8 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 377 करोड़, रातोंरात चमकी स्टार्स की किस्मत

First published on: Nov 11, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.