TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

जब ‘हनुमान’ ने ‘लक्ष्मण’ की कुर्सी पर बैठने से कर दिया था इनकार, वजह जान आप भी हो जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Ramayan: आज 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए बेहद खास है। आज के दिन राम मंदिर उद्घाटन में कई सेलेब्स भी अयोध्या नगरी पहुंचे हैं। रामानंद सागर की प्रतिष्ठित ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी को दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के साथ काम करना याद है, जिन्होंने टीवी शो में ‘हनुमान’ […]

Dara Singh and Sunil Lahri

Ramayan: आज 22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए बेहद खास है। आज के दिन राम मंदिर उद्घाटन में कई सेलेब्स भी अयोध्या नगरी पहुंचे हैं। रामानंद सागर की प्रतिष्ठित 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी को दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के साथ काम करना याद है, जिन्होंने टीवी शो में 'हनुमान' की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक्टर ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान शूटिंग के दौरान दारा सिंह के साथ काम करने के साथ दिलचस्प किस्से को भी साझा किया है।

सुनील लहरी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (Ramayan)

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए सुनील लहरी ने एक यादगार किस्सा सुनाया, जहां दारा सिंह ने सहजता से उन्हें अपने कंधों पर (Ramayan) उठा लिया था। सुनील ने कहा, ''रामायण में एक सीन था, जिसमें दारा सिंह को मुझे अपने कंधों पर उठाना था। उस वक्त मैं 70 किलो का था। तो मैंने उनसे पूछा कि हम सीन के लिए एक स्टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और बाद में हम इसे काट सकते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सोचिए, 62 साल की उम्र में कितने लोग सीधी पीठ के साथ ठीक से चल भी पाते हैं? उस उम्र में दारा सिंह ने मुझे अपने कंधे पर उठा लिया था। वह बहुत बड़ी प्रेरणा थे। मैं बचपन से ही उनसे बहुत प्रभावित था और उनके साथ शूटिंग करना एक अद्भुत अनुभव था।''

जब सुनील लहरी को मिली कुर्सी और दारा सिंह को स्टूल

इसके अलावा उन्होंने सेट से एक मजेदार घटना भी साझा की, उन्होंने कहा, “शूटिंग के दौरान मुझे बैठने के लिए एक कुर्सी दी गई और दारा जी को एक स्टूल दिया गया और चूंकि मैं उनका बहुत सम्मान करता था, इसलिए मैंने उन्हें अपनी कुर्सी पर आराम से बैठने की पेशकश की, जब मैंने पहली बार अपनी कुर्सी की पेशकश की तो उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब मैंने उनसे दोबारा पूछा, तो उन्होंने कहा, 'ओए तेनु पता नहीं है मेरे पूंछ लगी हुई है। मैं कुर्सी पर नहीं बैठ सकता यह एक मासूम लेकिन मजेदार घटना थी।' यह भी पढ़ें- Antilia से Ayodhya पहुंचते ही मुकेश और नीता अंबानी के दिल से बाहर आए जज़्बात, बोले – जय श्री राम

राम-सीता के किरदार में नजर आए थे ये सितारे (Ramayan)

बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह और सुनील लहरी के अलावा, रामायण में राम के रूप में अरुण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया और रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी नजर आए थे। इस को लोगों ने काफी पसंद किया था।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.