Saturday, 6 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

जब Teenage एक्ट्रेस को 17 साल बड़े को-स्टार ने किया था जबरदस्ती Kiss, डायरेक्टर ने भी नहीं कहा ‘कट’

Co-star Forcefully Kissed Teenage Actress: भारतीय फिल्म जगत की कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनके किस्से हमेशा याद किए जाते हैं। ऐसा एक किस्सा फिल्म 'अंजान सफर' का है, जिसमें 17 साल बड़े को-स्टार ने नाबालिग एक्ट्रेस को जबरदस्ती किस कर लिया था।

Co-star Forcefully Kissed Teenage Actress

Co-star Forcefully Kissed Teenage Actress: भारतीय फिल्म जगत ने अब तक हजारों की संख्या में फिल्मों की सौगात देश को दी है। इसमें कई सारी फिल्में होती हैं जो हमेशा याद की जाती हैं। वहीं, कई फिल्में ऐसी होती हैं जिनके सेट के किस्से हमेशा याद करते हैं। ऐसी एक फिल्म ‘अंजान सफर’ है; इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल किया था। इस फिल्म के सेट पर घटी एक घटना ने लोगों के बीच गलत तरीके से पॉपुलर कर दिया था। दरअसल, फिल्म के सेट पर मूवी एक्टर ने 15 साल की नाबालिग एक्ट्रेस को जबरदस्ती किस कर लिया था। फिल्म की ये नाबालिग एक्ट्रेस कोई और नहीं, हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस रेखा हैं।

17 साल बड़े एक्टर के साथ बनी जोड़ी

यह घटना तब की है जब रेखा ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। मालूम हो कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की मदद करने के लिए रेखा ने बहुत ही कम उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जब तक रेखा अपनी किशोरावस्था पहुंचीं तब तक वह इंडस्ट्री के बड़े-बड़े मेल एक्टर के साथ काम करने लगी थी। इसी तरह साल 1969 में आई फिल्म ‘अंजान सफर’ में रेखा को बंगाली सुपरस्टार बिस्वजीत चटर्जी के अपोजिट कास्ट किया गया। उस समय बिस्वजीत चटर्जी 32 साल के थे और रेखा 15 साल की थी; दोनों की उम्र में 17 साल का गैप था।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म में ‘उल्लू’ उड़ाएगा नींद, क्लाइमेक्स में खड़े होंगे रोंगटे

5 मिनट तक किया जबरदस्ती किस

फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने बताया कि फिल्म में एक अंतरंग सीन की मांग थी। इसके बारे में डायरेक्टर से लेकर निर्माता और एक्टर सभी को पता था। लेकिन रेखा को इस सीन को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि डायरेक्टर ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया था। इसको शूट करने के लिए कैमरे से लेकर एक्टर और क्रू पूरी तरह से तैयार थे। रेखा अपना टेक ले रही थी कि तभी बिस्वजीत चटर्जी ने उन्हें जबरदस्ती 5 मिनट तक किस किया। इस दौरान रेखा रोते हुए उन्हें मना करती रही, लेकिन डायरेक्टर ने कट नहीं बोला।

First published on: Sep 05, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.