TRP rating system in India: टीवी की दुनिया में सारा खेल टीआरपी का होता है, जिसकी जितनी टीआरपी, उतनी ज्यादा लोकप्रियता। टीआरपी का मतलब होता है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स। इसके आधार पर ये तय किया जाता है कि कौन सा शो दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसके लिए कुछ सैंपल लिए जाते हैं, जहां एक मीटर के द्वारा ये तय किया जाता है कि लोग कौन सा शो सबसे ज्यादा देख रहे हैं। चलिए समझते हैं टीआरपी का गणित।
ऐसे तय होती है टीआरपी
भारत में टीवी शो की टीआरपी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल द्वारा तय की जाती है। हर हफ्ते इसके द्वारा टीवी शो की टीआरपी निर्धारित की जाती है। इसके लिए कुछ सैंपल लिए जाते हैं, जैसे 10000 लोगों के टीवी सेट्स पर एक मीटर फिट किया जाता है, जिनमें से देखा जाता है कि कितने लोगों ने एक विशेष शो को देखा है। मान लीजिए कि अनुपमा शो को इन 10000 लोगों में से 1000 लोगों ने देखा, तो जितने लोगों ने देखा उससे कुल सैंपल को डिवाइड कर दिया जाता है। ऐसे में 10000 को 1000 से डिवाइड कर दें, तो ‘अनुपमा’ शो की टीआरपी 10 होगी।
यह भी पढ़ें: इन फिल्मों के प्रदर्शन से समझें क्यों पिछड़ रही हैं बॉलीवुड फिल्में, क्या ये है कोई नए बदलाव का संकेत?
अनुपमा ने फिर पकड़ी पहली पोजीशन
रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की पोजीशन पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर खिसक गई थी। वहीं फिर से ‘अनुपमा’ नंबर वन पर आ गया है। वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने दूसरे नंबर की पोजीशन हासिल की है। इस शो में अभिरा, अरमान और उनके बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती दिलचस्प कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। पिछले दो हफ्तों से ये शो पहले नंबर पर चल रहा था।
कौन सा टीवी शो किस नंबर पर?
वहीं कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी के मामले में तीसरे नंबर पर है। सचिन और सायली की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का ‘झनक’ टीवी शो चौथे नंबर पर है। वहीं कानूनी काल्पनिक ड्रामा ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ सीरियल पांचवें नंबर पर है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ छठे नंबर पर है। कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सातवें नंबर पर, ‘मंगल लक्ष्मी’ आठवें नंबर पर, ‘परिणीति’ नौवें नंबर पर और ‘शिव शक्ति’ दसवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे कौन? इस कंटेस्टेंट पर लटक सकती है एलिमिनेशन की तलवार