OTT Thriller Movies: वीकेंड का हर किसी को इंतजार रहता है। काम के बाद की ये छुट्टियां एक एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती हैं। वीकेंड को और मजेदार बनाने के लिए आप घर पर बैठकर ओटीटी पर मूवीज देख सकते हैं। पांच सबसे ज्यादा देखी जाने वाली थ्रिलर मूवीज को देखकर आप भी अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं। आज हम आपके लिए इन्हीं मूवीज के नाम की लिस्ट लेकर आए हैं। अगर अभी तक आपने भी ये पांच थ्रिलर मूवीज नहीं देखी हैं तो आज ही देखकर अपने वीकेंड की शुरुआत मजेदार कीजिए।
महाराजा
सबसे पहले हम बात करते हैं सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली महाराजा मूवी की। विजय सेतुपति की इस थ्रिलर मूवी से आपके वीकेंड की शुरुआत ही बेहतरीन होगी। इसके सस्पेंस से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मूवी को देखते ही आप भी पूरी कास्ट के फैन हो जाएंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सेक्टर 36
रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी ये मूवी अभी भी ट्रेंडिंग में चल रही है। विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की तालमेल ने लोगों का दिल जीत लिया। अगर आपने ये मूवी अभी तक नहीं देखी है तो इसे अपनी लिस्ट में एड कर लें। फिल्म नोएडा में हुए ‘निठारी कांड’ पर आधारित है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड बिंज वॉच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बुलबुल, स्त्री या मंजुलिका, कौनसी एक्ट्रेस का चुड़ैल लुक ज्यादा डरावना? एक तो ‘परी’ थी
ए थर्सडे
यामी गौतम की ए थर्सडे भी वीकेंड पर देखने के लिए परफेक्ट थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी ही इतनी बेहतरीन है कि आप इसे देखते हुए बोर ही नहीं हो सकते। वहीं इस फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग की काबिल ए तारीफ है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
मोनिका ओह माई डार्लिंग
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की ये थ्रिलर मूवी भी आपके वीकेंड को खास बना देगी। यह एक कॉमेडी थ्रिलर मूवी है। इसमें कास्ट की एक्टिंग ने काफी तारीफ बटोरी। वहीं आप इसे नेटफ्लिक्स पर पॉपकॉर्न खाते हुए घर पर ही एन्जॉय कर सकते हैं।
रात अकेली है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की रात अकेली है मूवी को भी आप इस वीकेंड देख सकते हैं। यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है। नवाज इसमें पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते नजर आते हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Devra Review: धांसू एक्शन के बाद क्या लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी ‘देवरा’? पढ़ें मूवी का फुल रिव्यू