‘सरजमीन’ अब OTTplay प्रीमियम के जरिए JioHotstar पर देखी जा सकती है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान ने अहम किरदार निभाए हैं। ये एक राजनीतिक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी जम्मू-कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कहानी एक फौजी अफसर विजय मेनन (पृथ्वीराज) की है, जो अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि उसे अपने ही बेटे हरमन (इब्राहिम) के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है, जो एक आतंकवादी संगठन से जुड़ गया है। इस बीच उसकी पत्नी मेहर (काजोल) अपने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश करती है और कई भावनात्मक संघर्षों से गुजरती है। अगर आपको ‘सरजमीन’ पसंद है, तो ओटीटीप्ले प्रीमियम पर इन 5 पॉलिटिकल थ्रिलर्स को स्ट्रीम करें।
साबरमती रिपोर्ट
यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जो 2002 में गोधरा में हुई ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है, जिसमें कई लोग मारे गए थे। फिल्म दिखाती है कि यह एक हादसा था या कोई साजिश। साथ ही इसमें मीडिया और पत्रकारों की भूमिका को भी दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों का किरदार निभा रहे हैं।
द डिप्लोमैट
यह फिल्म एक भारतीय महिला उजमा अहमद की सच्ची कहानी पर आधारित है। उजमा की पाकिस्तान में जबरन शादी कर दी गई थी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भागकर भारतीय दूतावास पहुंची और मदद मांगी। फिल्म में जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने उजमा की मदद की थी। इसके अलावा सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।
ताशकंद फाइल्स
यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच पर आधारित है। फिल्म में एक पत्रकार की नजर से दिखाया गया है जो सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करती है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बसु प्रसाद, पंकज त्रिपाठी और अन्य जाने-माने कलाकार हैं।
बस्तर: नक्सली कहानी
यह फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में फैले नक्सलवाद पर आधारित है। इसमें अदा शर्मा ने एक बहादुर आईपीएस अधिकारी का रोल निभाया है जो नक्सलियों से लड़ती है। फिल्म में नक्सली हिंसा और सरकार के बीच संघर्ष को दिखाया गया है।
एयरलिफ्ट
यह फिल्म 1990 के खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे करीब 1.7 लाख भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की कहानी है। अक्षय कुमार ने एक भारतीय बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो इस मिशन में बड़ी भूमिका निभाता है। फिल्म में देशभक्ति और इंसानियत की झलक भी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- ‘Vishwambhara’ में धमाल मचाएंगे Chiranjeevi और Mouni Roy, खास डांस नंबर की शूटिंग शुरू