TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Saiyaara’ पसंद आई? तो OTT पर देखें दिल छू लेने वाली ये 5 दर्दभरी प्रेम कहानियां

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। अगर आपको दुखभरी प्रेम कहानियां पसंद हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं जो प्यार और दर्द की गहराई को छूती हैं।

Photo Credit- Social Media

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ हाल ही में रिलीज हुई है, जो एक भावुक प्रेम कहानी है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दिल जीत लिया है। इस रोमांटिक ड्रामा में शानदार संगीत, दमदार स्क्रिप्ट और इमोशनल कहानी देखने को मिलती है। दर्शकों को फिल्म की केमिस्ट्री और लुक्स बेहद पसंद आए हैं। अगर आपको ऐसी कहानियां पसंद हैं जिनमें प्यार के साथ दर्द और जुदाई हो, तो ‘सैयारा’ के बाद आप कुछ और बॉलीवुड फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं, जो दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानियों पर आधारित हैं और ओटीटी पर उपलब्ध हैं।

 

ऐ दिल है मुश्किल

रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म में एकतरफा प्यार और दिल टूटने की कहानी है। अयान को अपनी सबसे अच्छी दोस्त अलिजेह से प्यार हो जाता है, लेकिन अलिजेह उसे सिर्फ दोस्त मानती है। वह खुद को संभालने के लिए सबा से मिलता है, लेकिन उसकी भावनाएँ वहीं की वहीं रह जाती हैं। फिल्म का संगीत भी बहुत इमोशनल है।

 

आशिकी 2

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म दो संगीत प्रेमियों की दर्द भरी प्रेम कहानी है। राहुल, जो एक कामयाब सिंगर है, आरोही से प्यार करने लगता है और उसे भी स्टार बनाता है। लेकिन उसकी शराब की लत इस रिश्ते को तोड़ देती है। राहुल ये मानने लगता है कि वह आरोही के लिए बोझ बन चुका है और आखिरकार अपनी जान दे देता है। इस फिल्म का संगीत भी बेहद लोकप्रिय है।

 

देवदास

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की इस क्लासिक फिल्म में प्यार, जुदाई और आत्म-त्याग की गहरी कहानी है। देवदास को पारो से बेइंतहा प्यार होता है, लेकिन हालात उन्हें अलग कर देते हैं। दुख में डूबा देवदास शराब में अपना सुकून ढूंढता है और चंद्रमुखी नाम की तवायफ से मिलता है, जो उससे बिना किसी उम्मीद के प्यार करती है।

 

रांझणा

धनुष और सोनम कपूर की ये फिल्म बनारस की गलियों से शुरू होती है, जहाँ कुंदन को ज़ोया से बचपन से प्यार होता है। बड़े होकर दोनों की जिंदगी अलग राह पकड़ लेती है, लेकिन कुंदन का प्यार वैसा ही रहता है। फिल्म में प्यार, राजनीति और धोखे का जबरदस्त मेल है। इसका क्लाइमेक्स आपको झकझोर कर रख देगा।

 

कल हो ना हो

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और त्याग की बहुत भावुक कहानी है। अमन, नैना से प्यार करता है लेकिन अपनी गंभीर बीमारी की वजह से उससे दूर रहता है और उसकी जिंदगी में रोहित को लाकर उसकी खुशी के लिए खुद को पीछे कर देता है। फिल्म के डायलॉग्स और गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Raashi Khanna साउथ के इस फिल्म से कर रही हैं कमबैक, Pawan Kalyan के साथ करेंगी रोमांस

First published on: Jul 20, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.