TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Dhadak 2’ का कर रहे हैं इंतजार? तब तक OTT पर देखिए ये 5 बेमिसाल रोमांटिक फिल्में

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2018 में आई धड़क का एक तरह से अगला भाग है, लेकिन इसकी कहानी अलग है। अगर आप फिल्म का इंतजार कर रहे है तो तब तक OTT पर रोमांटिक फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Photo Credit- Social Media

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। ये फिल्म 2018 में आई धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने काम किया था। धड़क 2 की कहानी नीलेश (सिद्धांत) और विधि (तृप्ति) के इमोशनल और सामाजिक बाधाओं से भरे प्यार पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और यह तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है। यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आप भी ‘धड़क 2’ जैसी इमोशनल और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी के इंतजार में हैं, तो उससे पहले ये 5 शानदार रोमांटिक फिल्में OTTplay Premium पर देख सकते हैं।

 

लव आज कल

इम्तियाज अली की ये फिल्म दो दौर की प्रेम कहानियां साथ-साथ दिखाती है, एक 60 के दशक की और दूसरी आज के समय की। ऋषि कपूर और गिसली मोंटेरो की जोड़ी पुराने जमाने के प्यार को दिखाती है, जबकि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मॉडर्न रिश्तों की उलझनों को दर्शाते हैं। फिल्म इस सवाल को उठाती है कि क्या वक्त बदल सकता है प्यार का मतलब?

 

लुटेरा

रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में एक ठग और एक अमीर लड़की की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी दिखाई गई है। वरुण अपनी असली पहचान छिपाकर पाखी के करीब आता है, लेकिन जब सच सामने आता है, तो उनका रिश्ता टूट जाता है। फिर भी प्यार और उम्मीद बाकी रहती है। फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है और इसके गाने ‘सवार लू’ और ‘मोंटा रे’ काफी मशहूर हैं।

 

प्रेमलु

यह एक मलयालम फिल्म है जिसमें सचिन नाम का एक लड़का, जो विदेश नहीं जा पाया, हैदराबाद में रीनू से मिलता है और पहली नजर में उसे पसंद करने लगता है, लेकिन रीनू की अपनी पसंद और सोच है। कहानी में कॉम्पिटीशन भी है, एक और लड़का भी रीनू का दिल जीतने की कोशिश करता है। फिल्म हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली है।

 

शिद्दत

इस फिल्म में सनी कौशल और राधिका मदान की जोड़ी है। जग्गी को कार्तिका से प्यार हो जाता है, लेकिन उसकी सगाई पहले ही हो चुकी होती है। जग्गी अपनी जान जोखिम में डालकर भी उसे पाने की कोशिश करता है, यहां तक कि वह इंग्लिश चैनल को पार करने की कोशिश करता है। यह फिल्म दिखाती है कि अगर प्यार सच्चा हो, तो कोई भी रुकावट बड़ी नहीं होती।

 

फिदा

तेलुगु फिल्म फिदा एक गांव की लड़की भानु और अमेरिका में रहने वाले वरुण की लव स्टोरी है। दोनों की सोच और बैकग्राउंड बिल्कुल अलग हैं, लेकिन फिर भी वे एक-दूसरे के लिए महसूस करने लगते हैं। फिल्म प्यार, परिवार और कल्चर के बीच संतुलन की खूबसूरत कहानी है। इसमें वरुण तेज और साई पल्लवी ने लाजवाब अभिनय किया है।

ये भी पढ़ें- ‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’, Raghav Chaddha का कपिल के शो में खुलासा; जताई खास इच्छा

 

 

 

 

 

First published on: Jul 27, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.