‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी साइबर युद्ध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े खतरे पर आधारित है। इसमें एक AI वैज्ञानिक का अपहरण हो जाता है, जिसके पास भारत के डिजिटल सिस्टम से जुड़ी अहम जानकारी होती है। इस केस की जांच करने और एक बड़ी तबाही को रोकने के लिए हिम्मत सिंह (के के मेनन) और उसकी टीम को एक हाई-लेवल साइबर मिशन पर लगाया जाता है। इस सीरीज को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे नीरज पांडे और शिवम नायर ने मिलकर डायरेक्ट किया है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ओटीटीप्ले प्रीमियम के जरिए जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। अगर आपको ‘स्पेशल ऑप्स 2’ पसंद आया, तो OTTplay Premium पर ये 5 AI-थीम्ड शो और फिल्में भी आप देख सकते हैं।
एक्स मशीना
ये एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जिसमें कैलेब नाम का एक प्रोग्रामर अपनी कंपनी के बॉस नाथन के घर बुलाया जाता है। वहां उसे एक खास AI रोबोट ‘एवा’ से मिलवाया जाता है, जिससे वह बातचीत करता है। धीरे-धीरे उसे शक होने लगता है कि इस रोबोट के साथ कुछ गड़बड़ है और नाथन के इरादे भी सही नहीं लगते। फिल्म में दिखाया गया है कि AI तकनीक कितनी खतरनाक हो सकती है। इसमें डोमनॉल ग्लीसन, एलिसिया विकेंडर और ऑस्कर इसाक ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
एम3गन
ये एक हॉरर फिल्म है जो एक AI गुड़िया के बारे में है, जिसका नाम है M3GAN। इसे एक रोबोट बनाने वाली इंजीनियर जेम्मा ने अपनी भतीजी कैडी की देखभाल के लिए बनाया था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन बाद में ये गुड़िया कैडी को नुकसान पहुंचाने वाले हर इंसान से खतरनाक तरीके से निपटने लगती है। फिल्म तकनीक के खतरों और उस पर हमारी बढ़ती निर्भरता को दिखाती है।
टर्मिनेटर: डार्क फेट
ये फिल्म ‘टर्मिनेटर 2’ की कहानी को आगे बढ़ाती है। इसमें एक नया टर्मिनेटर (Rev-9) भविष्य से आता है, जो डेनी नाम की एक लड़की को मारना चाहता है क्योंकि वो भविष्य के लिए बहुत अहम है। उसकी रक्षा के लिए ग्रेस नाम की एक महिला फाइटर भी भविष्य से आती है। उन्हें सारा कॉनर और पुराने टर्मिनेटर की मदद मिलती है। फिल्म में मशीनों और इंसानों के संघर्ष को एक बार फिर दिखाया गया है।
द क्रिएटर
ये एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है जिसमें इंसानों और AI के बीच भविष्य में होने वाले युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी जोशुआ नाम के एक पूर्व सैनिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ‘क्रिएटर’ को खोजकर उसे मारने का मिशन दिया जाता है। क्रिएटर ने एक बहुत खतरनाक AI हथियार बनाया है, लेकिन जोशुआ को हैरानी तब होती है जब उसे पता चलता है कि वो हथियार एक छोटा सा बच्चा है, जिसका नाम है अल्फी। अब वो तय नहीं कर पा रहा कि इंसानों का साथ दे या अल्फी का। फिल्म में जॉन डेविड वाशिंगटन, मैडलीन यूना वॉयल्स, जेम्मा चैन, एलिसन जैनी और केन वतनबे जैसे कलाकार हैं।
ओके कंप्यूटर
ये एक भारतीय वेब सीरीज है, जो भविष्य के भारत की कहानी दिखाती है जहां AI बहुत विकसित हो चुका है। एक आदमी की मौत के लिए एक खुद चलने वाली टैक्सी को दोषी माना जाता है और एक रिटायर्ड साइबर क्राइम डिटेक्टिव साजन कुंडू इस केस की जांच करता है। सीरीज में इंसानों और AI के बीच बढ़ते टकराव को दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। इसमें राधिका आप्टे, विजय वर्मा और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में हैं।
ये भी पढ़ें- ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का नया प्रोमो रिलीज, संस्कार की अहमियत समझाते दिखीं तुलसी